Bihar Government oath Ceremony: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन! इस तारीख को होगा शपथ ग्रहण समारोह, मंत्री पद के लिए इन नामों पर चर्चा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से साथ सरकार में वापसी कर ली है। इसके गठन के लिए प्रक्रिया तेज हो गई हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनट बैठक हुई, जिसमें मौजूदा मंत्रिमंडल को भंग करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद उन्होंने राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। हालांकि, अभी नीतीश कुमार ने अपने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
यह भी पढ़े -बिहार राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
कैबिनेट बैठक के बाद जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा भंग की जाएगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के जरिए राज्यपाल को दे दी गई हैं। दूसरी तरफ राजधानी पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 नवंबर को हो सकता है। लेकिन इस बीच एक बात सामने आ रही है कि गठबंधन के सहयोग दल में से किसे मंत्री पद मिलेगा।
राज्य में कुल 36 मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है। इस बार की बंपर जीत के बाद जेडीयू और बीजेपी के खेमें से 13-13 मंत्री मिल सकते हैं। चिराग पासवान के दल से तीन, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से एक-एक मंत्री बनाने पर विचार हो सकता है। इस बार के कैबिनेट में चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं।
मंत्री पद के लिए बीजेपी से इन नामों को हो रही चर्चा
बीजेपी खेमें में मंत्री पद के नाम पर सम्राट चौधारी, नितिन नवीन, मंगल पांडेय और हरि सहनी पर चर्चा हो रही है। इस बात की भी चर्चा हो रही है कि विजय कुमार सिन्हा को मंत्री नहीं बनाया जा रहा है। उन्हें विधानसभा विधानसभा में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इनके अलावा जो नए प्रत्याशी पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे है, उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है, इनमें दानापुर सीट से जीते रामकृपाल यादव और दीघा सीट से विजय बने संजीव चौरसिया का नाम शामिल है।
इन सहयोगी दलों से नेताओं के नाम आए सामने
जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उनके बेटे संतोष सुमन को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी को मंत्री पद मिल सकता है। चिराग पासवान की पार्टी से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान और महुआ से जीते गए संजय सिंह को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
जेडीयू से इनकों बनाया जा सकता है मंत्री
एनडीए में सबसे बड़ा दल जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जयंत राज और सुनील कुमार को दोबारा मौका मिल सकता है। पार्टी के नए चेहरों की बात की जाए तो श्याम रजक को मंत्री पद मिल सकता है। इनके अलावा जमा खान को भी मंत्री पद मिल सकता है।
Created On :   17 Nov 2025 6:02 PM IST












