तारिक अनवर ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल, बोले- लोगों के पैसों का हुआ दुरुपयोग
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि ये उनके परिवार का मामला है। इसमें बाहर के लोग दखल दें, यह ठीक नहीं है। उनका परिवार सक्षम है, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि यह अफसोसजनक है। कुछ ही दिन पहले विधानसभा चुनाव के परिणाम आए और उसके बाद अंदरूनी टकराव सामने आ रहे हैं, ये अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की कुछ सीटों पर हुई फ्रेंडली फाइट पर आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि ये छोटा कारण हो सकता है, लेकिन ये कोई बड़ा कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका आश्चर्यजनक रही है। चुनाव शुरू होने से लेकर अंत तक जिस तरह से लोगों के पैसे का दुरुपयोग हुआ, लोगों को एक तरह से रिश्वत दी गई, वोट ट्रांसफर किए गए, ये सब चिंताजनक है। हमारा संगठन इतना मजबूत नहीं था कि उनके प्रोपगेंडा का जवाब दे सकें।
तारिक अनवर ने महागठबंधन की हार पर कहा कि किसी भी चुनाव को हराने के पीछे कोई एक कारण नहीं होता है। पार्टी के अंदर समन्वय की भी कमी थी। यह भी एक कारण था। आने वाले समय में पूरे चुनाव का विश्लेषण होगा कि कहां हमसे कमी हुई और कहां महागठबंधन में कमी रह गई। इसे आगे कैसे ठीक किया जाए, इसका प्रयास किया जाएगा।
तारिक अनवर ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर कहा कि भारत तो पूरी फिल्म देखना चाहता था, लेकिन बीच में इस फिल्म को प्रधानमंत्री या भारत सरकार की तरफ से रोक दिया गया। जो माहौल था उस समय, हमारे जवान जिस तरह आगे बढ़ रहे थे और उनका हौसला बुलंद था। यह एक अच्छा अवसर था कि हम पीओके को वापस ले सकते थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2025 4:41 PM IST












