Bihar election results: बिहार सिर्फ ट्रेलर...बंगाल अभी बाकी, बिहार में एनडीए को मिले बंपर बहुमत पर बोले बीजेपी नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में एनडीए को ऐतिहासिक विजय मिली है। गठबंधन ने 243 विधानसभा सीटों में से 202 पर जीत हासिल की है। वहीं महागठबंधन 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। एनडीए की जीत पर बीजेपी के नेता प्रदीप भंडारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत केवल ट्रेलर है बंगाल अभी बाकी है।
यह भी पढ़े -भुवनेश्वर कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने नुआपाड़ा उपचुनाव और बिहार चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया
ये जीत पीएम मोदी का विजन
प्रदीप भंडारी ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बता दिया कि वह प्रधानमंत्री मोदी के विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने राहुल गांधी और विपक्ष के सारे झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। कांग्रेस अब दोफाड़ हो चुकी है, उसके नेता ही राहुल गांधी के खिलाफ बोल रहे हैं।
आरजेडी में खुलेआम परिवारवाद
बीजेपी नेता ने आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी में खुलेआम परिवारवाद चल रहा है। बिहार की महिला और युवाओं ने भारी मात्रा में वोट कर यह साफ कर दिया है कि वे विकास चाहती है। यह महिलाओं और युवाओं की जीत है। भंडारी ने आगे कहा कि बिहार तो ट्रेलर है, इसके बाद बंगाल बाकी है।
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण (6 और 11 नवंबर) में हुए चुनाव का 14 नवंबर को परिणाम घोषित हुआ। एनडीए ने 202 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में वापसी की। वहीं महागठबंधन महज 33 सीटों पर सिमट गया। इसके अलावा बिना किसी गठबंधन के लड़ी एआईएमआईएम को 5 जबकि इंडियन इन्क्लुसिव पार्टी, माकपा और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट मिली।
Created On :   16 Nov 2025 10:59 PM IST













