Lalu Yadav Family Dispute: लालू परिवार में मचे बवाल की सटीक वजह आई सामने, तेजस्वी के साथ परिवार के अन्य लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला?

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव में आरजेडी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही लालू परिवार में तनाव बढ़ने लगा है और सबके सामने आ गया है। परिवार के अंदर ही लगातार आरोप-प्रत्यारोप का मामला बढ़ रहा है, रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव के बीच भी अनबन चल रही है। जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि तेजस्वी ने रोहिणी पर भी ताना मारा है। उन्होंने कहा है कि तुम तो बहुत खुश हो रही होगी, जो तुम चाहती हो वो हो गया है। इसके जवाब में रोहिणी का भी गुस्सा फूटा है और उन्होंने कहा है कि जिस तरह तुम घर की बेटी का अपमान कर रहे हो, तुमको मेरी बद्दुआ लगेगी।
घर में चल रहा बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने घर में हुई गरमागरम बहस के समय ही बिहार चुनाव में हार की जिम्मेदार रोहिणी हैं। रोहिणी सिंगापुर से पटना आई थीं और वे प्रचार में भी हिस्सा लेना चाहती थीं। इसके बाद भी उनको कुछ ही जगहों पर भेजा गया था। सारण में भी उन्हें सिर्फ एक दिन के लिए ही बुलाया गया था। उनको सिर्फ अखिलेश यादव की रैली के समय बुलाया था।
यह भी पढ़े -रांची से यूपी में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर हुई कोडीन फॉस्फेट युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की सप्लाई, एफआईआर दर्ज
रोहिणी ने क्या कहा?
विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और और इसके बाद रोहिणी ने भी तेजस्वी के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि तुम तो बहुत खुश हो रही होगी, जो भी तुम चाहती हो वो गया है। इस पर उन्होंने कहा है कि तुम जैसा व्यवहार कर रहे हो, मेरे दिल से बद्दुाएं निकल रही हैं। अभी और ज्यादा देखना मेरी बद्दुआ लगेगी तुमको। इसके बाद रोहिणी ने कहा है कि मेरा कोई भी परिवार नहीं है। मुझे परिवार से निकाला है। दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ये हाल क्यों हुआ है लेकिन इन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।
करीबियों पर लगाए आरोप
रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के करीबियों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने तेजस्वी यादव और रमीज को लेकर कहा है कि ये सवाल अब तेजस्वी यादव से पूछिए। सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी, चप्पलों से मारा जाएगा।
Created On :   16 Nov 2025 5:17 PM IST












