बिहार सियासत: नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर दी NDA की जीत की बधाई, 'एक्स' पर शेयर की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर एनडीए की शानदार जीत हुई है। विधानसभा चुनाव में कामयाबी हासिल करने के बाद नेताओं में खुशी का महौल देखने को मिल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने रविवार (16 नवंबर) को सीएम से मुलाकात कर जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि, नित्यानंद राय कल यानि शनिवार को एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान से भी मिले थे। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दोनों दिग्गजों के साथ तस्वीर भी शेयर की है।
Union Minister Nityanand Rai met CM Nitish Kumar and extended him best wishes on the landslide victory of NDA, in #BiharElection2025 pic.twitter.com/gAzLwZPYxo
— ANI (@ANI) November 16, 2025
मुलाकात के बाद नित्यानंद ने किया पोस्ट
नित्यानंद राय ने 'एक्स' पर नीतीश कुमार के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि बिहार की जनता के अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए, आज मैंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
चिराग पासवान से मुलाकात
नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से शनिवार को मुलाकात के बाद 'एक्स' पर उनके साथ पोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि बिहार की जनता के अपार स्नेह और अपार जनसमर्थन से एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद, आज मैंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
एनडीए के खाते में 202 सीट
बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया और 89 सीटों पर जीत हासिल की है। और पिछले चुनाव के मुकाबले 15 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की सबसे बढ़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जेडीयू ने भी अच्छी जीत दर्ज करते हुए 85 सीट अपने नाम की है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 42 सीटों पर बढ़त बनाई हैं। चिराग पासवना की पार्टी लोजपा (RV) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जीतन राम मांझी की हम ने 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने 4 सीट जीती है। इन पार्टियों का गठबंधन को निर्णयक बहुमत दिलाने में अच्छा सहयोग रहा।
Created On :   16 Nov 2025 3:06 PM IST












