NDA ने लालू परिवार पर दी प्रतिक्रिया: बिहार BJP प्रमुख ने लालू यादव के परिवार को बचाने का किया अग्रह, JDU नेता ने RJD प्रमुख पर कसा तंज

बिहार BJP प्रमुख ने लालू यादव के परिवार को बचाने का किया अग्रह, JDU नेता ने RJD प्रमुख पर कसा तंज
बिहार बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल की प्रक्रिया सामने आई हैं। उनका इस मामले पर कहना है कि लालू यादव का परिवार एकजुट रहना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार को अलविदा कह दिया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में पारा चढ़ने लग गया है। बिहार बीजेपी प्रमुख दिलीप जायसवाल की प्रक्रिया सामने आई हैं। उनका इस मामले पर कहना है कि लालू यादव का परिवार एकजुट रहना चाहिए। उसका बिखराव नहीं होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपील भी की है।

राज्य बीजेपी प्रमुख ने लालू यादव के परिवार पर टिप्पणी करते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी जी को इस परिवार को बचाने की आवश्यकता है, चूकि यह पारिवारिक मामला है, इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है।"

सवाल पूछने पर धमकाया

बिहार में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद लालू यादव के परिवार में तनाव का माहौल बना हुआ है। लालू की बेटी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि वह पार्टी और परिवार से नाता तोड़ रही है। फिर घर से निकले ने बाद तब वह एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पर उपस्थित मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मैंने चुनाव में हार का सवाल किया तो संजय यादव और रमीज ने कहा, "सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी और चप्पल से मारा जाएगा।" बता दें कि एनडीए ने 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया, जिनमें से आरजेडी सिर्फ 35 सीटें जीत पाई।

JDU ने दी प्रक्रिया

बीजेपी से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने रोहिणी आचार्य के मसले पर लालू यादव और राबड़े देवी से सवाल किया। इसी दौरान उन्होंने लालू यादव को धृतराष्ट्र बताया है। उन्होंने आगे कहा, "क्या लालू यादव राजनीति के धृतराष्ट्र हो गए कि सबकुछ जानते हुए भी खामोश हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस बेटी ने उनकी जान बचाई हैं, उसकी रक्षा करने के बजाय उसे घर से निकाला जा रहा है।

Created On :   16 Nov 2025 1:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story