Bihar Election 2025: NDA की जीत नहीं हो रही अखिलेश यादव को हजम, सपा अध्यक्ष बोले- महिलाओं को 10 हजार रुपये कब तक दोगे?

NDA की जीत नहीं हो रही अखिलेश यादव को हजम, सपा अध्यक्ष बोले- महिलाओं को  10 हजार रुपये कब तक दोगे?
अखिलेश यादव को एनडीए की जीत हजम नहीं हो रही है। यह बयान सपा प्रमुख ने खुद दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप महिलाओं को 10 हजार रुपये कब तक देंगे। आप सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है। उन्होंने शनिवार (15 नवंबर) को मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें एनडीए की जीत हजम नहीं हो रही है। बीजेपी पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि आप कब तक महिलाओं को 10 हजार रुपये देंगे। आप सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं? सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी पलायन के मुद्दे पर कुछ काम नहीं करना चाहती है।

'हमें जीत हजम नहीं हो रही'

बिहार चुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव हमें जीत और हार से सबक सिखाते हैं। भाजपा कहने लगी है कि उन्हें महिलाओं से ज्यादा वोट मिले। कब तक 10 हजार रुपये दोगे? आप सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं?

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में पलायन न हो बीजेपी इसके लिए कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने 202 सीटें जीतीं। यह हजम नहीं हो रहा है। हमें इस मानक को पार करना होगा। बिहार की जीत उत्तर प्रदेश की जीत की बराबरी नहीं कर सकती। हम उत्तर प्रदेश के लिए तैयार हैं।

एनडीए की बंपर जीत

बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया और 89 सीटों पर जीत हासिल की है। और पिछले चुनाव के मुकाबले 15 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की सबसे बढ़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जेडीयू ने भी अच्छी जीत दर्ज करते हुए 85 सीट अपने नाम की है। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 42 सीटों पर बढ़त बनाई हैं। चिराग पासवना की पार्टी लोजपा (RV) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि जीतन राम मांझी की हम ने 5 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम ने 4 सीट जीती है। इन पार्टियों का गठबंधन को निर्णयक बहुमत दिलाने में अच्छा सहयोग रहा।

Created On :   15 Nov 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story