बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'जिस बेटी ने लालू यादव की जान बचाई, आज वही', रोहिणी आचार्य के राजनीति-परिवार छोड़ने के ऐलान पर JDU ने दी प्रतिक्रिया

जिस बेटी ने लालू यादव की जान बचाई, आज वही, रोहिणी आचार्य के राजनीति-परिवार छोड़ने के ऐलान पर JDU ने दी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से आरजेडी को झटका लगने के बाद लालू परिवार में दरार आ गई है। लालू यादव की बेटी और आरजेडी सांसद रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से आरजेडी को झटका लगने के बाद लालू परिवार में दरार आ गई है। लालू यादव की बेटी और आरजेडी सांसद रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। रोहिणी आचार्य के इस फैसले के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिस बेटी ने लालू यादव की जान बचाई आज वही दर्द में कह रही हैं कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से रिश्ता खत्म कर रही हूं।

जेडीयू ने रोहिणी आचार्य के परिवार और राजनीति छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया

इस बारे में जेडी(यू) नेता नीरज कुमार ने कहा, ''आरजेडी एक पारिवारिक पार्टी है और परिवार का कलह उभर कर सामने आया है लेकिन महत्वपूर्ण विषय यह है कि जिस बेटी रोहिणी ने अपने पिता के प्राण की रक्षा की हो और उस बेटी के मुंह से कराह निकल रहा हो। जिस भाई की कलई में राखी बांधी, आज वो उस परिवार को और पार्टी को भी अलविदा कह रही है। सवाल के घेरे में लालू यादव, राबड़ी देवी जी आप हैं।''

उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा, ''लालू यादव राजनीति के धृतराष्ट्र हो गए कि सबकुछ जानते हुए भी खामोश क्यों हैं? आप उस घर के मुख्य न्यायाधीश हैं। अगर आप इस भूमिका को अदा नहीं करेंगे तो वो भी अपराध की श्रेणी में आ जाएगा। बेटी की कराह बहुत भारी पड़ता है। इसका अहसास लालू जी आपको तो होता ही होगा। मन में होता होगा लेकिन जुबान पर नहीं आ रहा है। आपकी राजनीति का कुनबा तो बिखर ही गया है अब परिवार का भी कुनबा बिखर जाएगा इसलिए ज्ञान की आंखें खोलिए। आपको बिहारी मेधा पर भरोसा नहीं है तो आपका दुखद पक्ष है।''

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर किया ट्वीट

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं। अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'' बता दें कि संजय यादव RJD नेता और राज्यसभा सांसद हैं, उन्हें तेजस्वी यादव का सबसे करीबी एडवाइजर माने जाते हैं। वहीं रमीज सुल्तान भी उनके करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं।

Created On :   15 Nov 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story