Bihar Election 2025: जल्द होगा बिहार के नए मुख्यमंत्री का ऐलान, दिल्ली में NDA की बैठक, अमित शाह से मिलने पहुंचे कई वरिष्ठ नेता

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में एनडीए गठबंधन ने प्रचंड बहुमत से सरकार में वासपी कर ली है। एकतरफा आए नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद ने गति पकड़ ली है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए पहुंचे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य विभागों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। वहीं, इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा भी पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव में औंधे मुंह गिरने पर जन सुराज पार्टी ने दी सफाई, बताया किस वजह से एक भी सीट पर नहीं खुला खाता
इस मुद्दे पर होगी चर्चा
इनके अलावा बिहार नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी विनोद तावड़े भी पहुंच गए हैं। जानकारी मिली है कि इस बैठक के दौरान चुनावी परिणामों की समीक्षा की जाएगी और साथ ही सरकार बनाने के लिए रूपरेखा पर बातचीत होगी। यह भी माना जा रहा है कि इस मीटिंग में बिहार को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा और साथ ही कैबिनेट में किन मंत्रियों को शामिल किया जाए, इस बात पर भी चर्चा होगी।
पटना में बढ़ी हलचल
राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा औपचारिक तौर पर राज्यपाल को नहीं सौंपा है। उनके इस्तीफा के बाद बाद बिहार में नई सरकार के गठन की प्रतिक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मुलाकात के इतर राजधानी पटना में प्रशासनिक हलचल भी बढ़ गई हैं। बीजेपी और जेडीयू समर्थन वाले विधायकों को पटना पहुंचे के निर्देश मिले हैं।
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि अगले हफ्ते तक राजनीतिक कैलेंडर तय हो सकता है। इस दौरान एनडीए के सभी घटक दलों के विधायकों को मीटिंग होगी। इसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। साथ ही नए समीकरणों पर भी बातचीत होगी। यह संयुक्त बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होना बताया जा रहा है।
Created On :   15 Nov 2025 9:05 PM IST












