Rohini Acharya: लालू यादव की बेटी ने घर छोड़ने के बाद परिवार पर साधा निशाना, तेजस्वी, संजय और रमीज का नाम लेकर कही ये बात

लालू यादव की बेटी ने घर छोड़ने के बाद परिवार पर साधा निशाना, तेजस्वी, संजय और रमीज का नाम लेकर कही ये बात
तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया है। रोहिणी ने दावा करते हुए कहा कि अगर इन लोगों का नाम लेते है तो आपको गालियां और चप्पल मारा जाएगी।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। राज्य की जनता को एनडीए गगठबंधन को ऐतिहासिक जनादेश मिला है। इसके एक दिन बाद यानी आज शनिवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार से नाता तोड़ दिया है। इसके बाद उनका बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया है। रोहिणी ने दावा करते हुए कहा कि अगर इन लोगों का नाम लेते है तो आपको गालियां और चप्पल मारा जाएगी।

गौरतलब है कि घर से निकाले जाने के बाद रोहिणी आचार्य पटना एयरपोर्ट पहुंची। जहां पर उन्होंन मीडिया से कहा कि "मेरा कोई परिवार नहीं है। आपको तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज़ से जाकर पूछना चाहिए। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है।"

ये पूच्छ रहा है पूरा देश

रोहिणी आचार्य ने आगे परिवार पर तंज करते हुए कहा कि ये लोग कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "पूरा देश पूछ रहा है कि पार्टी इतनी बुरी तरह क्यों हारी। जो चाणक्य बनेगा तो उसे से ही न सवाल पूछिएगा। जब कार्यकर्ता चाणक्य से सवाल कर रहा है, पूरा देश-दुनिया सवाल कर रहा है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ? संजय यादव और रमीज़ का नाम लेने पर आपको घर से निकाल दिया जाता है, बेइज्जत किया जाता है और गालियां दी जाती हैं।"

इस वजह से छोड़ रही हूं पार्टी और घर

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आए थे। और आरजेडी पार्टी महज 25 सीटों पर ही जीत पाई थी। इसके बाद 15 नवंबर को लालू प्रसाद यादव की बेटी ने पार्टी और घर से अगल होने का ऐलान किया है। ये घोषण उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।"

Created On :   16 Nov 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story