Bihar Election 2025: हार पर विश्वास नहीं कर पा रही कांग्रेस, कहा - '2 हफ्तों में देंगे गड़बड़ी के सबूत', खड़गे के आवास पर हुई समीक्षा बैठक

हार पर विश्वास नहीं कर पा रही कांग्रेस, कहा - 2 हफ्तों में देंगे गड़बड़ी के सबूत, खड़गे के आवास पर हुई समीक्षा बैठक
बिहार में मिली करारी हार के कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। दिल्ली में अध्यक्ष खड़गे के आवास पर हुई इस बैठक में राहुल गांधी समेत पार्टी के कई आला नेता शामिल हुए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली। पार्टी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाई। इस हार की वजह जानने के लिए दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई, जिसमें संगठन की कमियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में खड़गे और राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य आला नेता शामिल हुए।

लगाए चुनाव में गड़बड़ी के आरोप

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम (कांग्रेस) सबूत एकत्रित कर रहे हैं, दो हफ्ते में सबके सामने रखेंगे। उन्होंने कहा, 'बिहार चुनाव के जो नतीजे आए हैं उन पर हमारा गठबंधन ही नहीं बल्कि जनता भी भरोसा नहीं कर पा रही है। हम सारे आंकड़ों को एकत्रित कर रहे हैं, उनका गहराई से विश्वलेषण करेंगे। दो हफ्तों में पक्के सबूत के साथ देश के सामने रखेंगे।'

'अप्रत्याशित परिणाम'

पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भी परिणाम को अप्रत्याशित बताया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियां परिणाम को अप्रत्याशित मान रही हैं और इसकी जांच की मांग कर रही हैं। उन्होंने कहा, इलेक्शन की प्रोसेस शुरुआत से ही सवालों के घेरे में है, इसी वजह से ऐसे नतीजे भी आए हैं। कांग्रेस को साल 1984 में भी ऐसे स्ट्राइक रेट से जीत नहीं मिली थी, जैसी एनडीए को मिली है। कुछ तो गड़बड़ हुई है। हमारे कार्यकर्ताओं ने भी कई जगहों पर गड़बड़ी होने की बात कही है।

बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस 60 सीटें मिली थीं। इनमें से पार्टी केवल 6 सीटों पर ही जीत मिली थी। पार्टी का वोट शेयर भी पिछले बार के मुकाबले 1 प्रतिशत घट गया। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 में से 19 सीटें जीती थीं। उसका वोट शेयर 9.6 फीसदी था जो कि इस बार घटकर 8.7 फीसदी हो गया।

Created On :   15 Nov 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story