Bihar Government: बिहार में नई सरकार की तैयारियां हो गईं शुरू, नीतीश जल्द देंगे इस्तीफा, जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

बिहार में नई सरकार की तैयारियां हो गईं शुरू, नीतीश जल्द देंगे इस्तीफा, जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद सोमवार को एमएलए की बैठक हो सकती है। जिसमें नई सरकार के गठन पर सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजनीति में आने वाले दिन बहुत ही ज्यादा अहम होने वाले हैं। सोमवार को बिहार में कई बड़ी बैठक होने की संभावना है। इन बैठकों में सरकार के बदलावों को लेकर अहम चर्चा हो रही है, साथ ही परिवर्तन का प्रोसेस भी शुरू हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार या मंगलवार को सुबह इस्तीफा भी दे सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार नई सरकार बनने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे।

कब होगी विधायक दल की बैठक?

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। इसके लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति आज (16 नवंबर) या कल (17 नवंबर) तक होने की संभावना जताई गई है।

जेडीयू विधायक दल की कब होगी बैठक?

जेडीयू अपने विधायकों के साथ सोमवार को बैठक कर सकती है। इस बैठक में आगे की रणनीतियां और राजनीतिक रास्ते तय किए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार सोमवार को देर शाम तक या मंगलवार को राजभवन जा सकते हैं। वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एनडीए विधायक दल की बैठक सीएम आवास पर होने की संभावना है।

22 नवंबर से पहले लेनी होगी शपथ

बिहार की वर्तमान 17वीं विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। इससे पहले ही नई विधानसभा सरकार का गठन होगा और शपथ ग्रहण समारोह का प्रोसेस भी इससे पहले ही पूरा करना होगा। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   16 Nov 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story