'चर्चा चल रही है मुझे लगता है कि आज से...', NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चिराग पासवान ने कही ये बात

चर्चा चल रही है मुझे लगता है कि आज से..., NDA  सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चिराग पासवान ने कही ये बात
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके महागठबंधन को पस्त कर दिया है। इसके बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है। इस बीच पटना में रविवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) चिराग पासवान ने एएनआई से बातचीत की।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके महागठबंधन को पस्त कर दिया है। इसके बाद राज्य में एनडीए की सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है। इस बीच पटना में रविवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) चिराग पासवान ने एएनआई से बातचीत की।

एनडीए के शपथ ग्रहण समारोह पर बोले चिराग पासवान

बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह जल्द ही हो जाएगा। चर्चा चल रही है। मुझे लगता है कि आज से कल तक सरकार की रूपरेखा कैसी होगी, उस पर एक दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

चिराग पासवान ने कहा कि आज देर रात तक मेरी भी कई बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात और बातचीत होगी। आज कल तक में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। हमें 22 नवंबर से पहले सरकार बनानी है तो जल्द ही सब हो जाएगा। बता दें कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान की लोजपा चौथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राजद को जहां 25 सीटें मिली हैं। वहीं चिराग की पार्टी ने 19 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (आर) ने दर्ज की शानदार जीत

इस दौरान चिराग पासवान ने लोजपा (आर) की जीत पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उस मुकाम को हासिल किया है, जो उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान ने कभी सोचा था। हमारी पार्टी ने मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जो मेरे पिता ने सोचा था। चिराग पासवान ने उस कठिन समय को याद करते हुए कहा कि 2009 का समय कठिन था जब उनके पिता भी नहीं जीत पाए थे, लेकिन 2014 में उन्होंने शानदार वापसी की। चिराग ने 2020 की परिस्थितियों की तुलना करते हुए कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है।

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व को लेकर सहयोगियों में चर्चा जारी है। माना जा रहा है कि तमाम दलों से कितने नेता सरकार में मंत्री बनेंगे। बिहार से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। चुनाव में लोजपा (आर) की शानदार जीत पर कहा कि उनकी पार्टी ने उस मुकाम को हासिल किया है, जो उनके पिता दिवंगत रामविलास पासवान ने कभी सोचा था। हमारी पार्टी ने मेहनत से उस मुकाम को हासिल किया जो मेरे पिता ने सोचा था। चिराग पासवान ने उस कठिन समय को याद करते हुए कहा कि 2009 का समय कठिन था जब उनके पिता भी नहीं जीत पाए थे, लेकिन 2014 में उन्होंने शानदार वापसी की। चिराग ने 2020 की परिस्थितियों की तुलना करते हुए कहा कि इतिहास अपने आप को दोहराता है।

Created On :   16 Nov 2025 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story