बिहार सियासत: 'उन्हें राजनीति का 'धृतराष्ट्र' नहीं बनना चाहिए', लालू यादव को लेकर JDU ने क्यों दिया ऐसा बयान? जानें

उन्हें राजनीति का धृतराष्ट्र नहीं बनना चाहिए, लालू यादव को लेकर JDU ने क्यों दिया ऐसा बयान? जानें
रोहिणी आचार्य के लालू परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि यह लालू परिवार के अंदर का मामला है लेकिन स्थिति चिंताजनक है। लालू यादव को राजनीति का 'धृतराष्ट्र' नहीं बनना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार और राजनीति को छोड़ने का ऐलान किया जिसके बाद जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि लालू यादव को राजनीति का 'धृतराष्ट्र' नहीं बनना चाहिए। उनहोंने सवाल उठाया कि इस मामले पर लालू यादव और राबड़ी देवी चुप क्यों हैं? नीरज कुमार ने लालू परिवार की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय का भी जिक्र कर निशाना साधा।

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि रोहिणी आचार्य वो बेटी हैं जिन्होंने अपने पिता की जान बचाई, बेटी लक्ष्मी होती है, उनका अपमान करना हमारी परंपरा में कभी नहीं रहा और लालू यादव और राबड़ी देवी इस पर चुप क्यों हैं? ये दूसरी घटना है, पहले ऐश्वर्या के साथ हुआ और अब रोहिणी के साथ। ये आंसू लालू यादव को बहुत महंगे पड़ेंगे, उन्हें राजनीति का 'धृतराष्ट्र' नहीं बनना चाहिए, और जो दोषी है उसे बेनकाब करना चाहिए। ये उनका अंदरूनी मामला है लेकिन चिंता की बात है।

यह भी पढ़े -करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर बुलाई विशेष बैठक, चुनाव आयोग और SIR को कठघरे में खड़ा किया

रोहिणी आचार्य ने शेयर किया पोस्ट

रोहिणी आचार्य ने शनिवार (15 नवंबर) को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे ये ही करने को कहा है और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी ने इस पोस्ट में पहले राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात लिखी है लेकिन बाद में उसको एडिट करके संजय यादव और रमीज का नाम लिखा है।

यह भी पढ़े -0 से कैसे 'हीरो' बने चिराग पासवान? NDA की जीत में LJP (R) ने लगाए चार चांद, स्ट्राइक रेट के मामले में पिता रामविलास को छोड़ा पीछे

Created On :   16 Nov 2025 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story