लालू परिवार में कलह के बीच: रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, कहा - 'सुन लो जयचंदों, अगर मेरे पिताजी एक इशारा कर दें तो...'

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद आरजेडी चीफ लालू यादव के परिवार में अंदरूनी कलह को लेकर सियासत गरमा गई है। रोहिणी आचार्य ने शनिवार को परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने के ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के लोगों को कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच अब रोहिणी आचार्य के समर्थन में उनके भाई तेज प्रताप यादव आ गए हैं। उन्होंने रोहिणी आचार्य के कथित विरोधियों को चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े -'10 हजार में सरकार...', बिहार चुनाव में VIP की हार को लेकर मुकेश सहनी ने NDA पर लगाया ये गंभीर आरोप
रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव
सोशल मीडिया एक्स पर तेज प्रताप यादव ने लिखा, "कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया। लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों। परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।"
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा, "जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएँ आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है।"
यह भी पढ़े -बिहार में एनडीए ने पैसे के जरिए चुनाव मैनेज किया और आयोग ने माहौल बनाने में की मदद राजीव शुक्ला
रोहिणी आचार्य के विरोधियों को लेकर कही ये बात
इसके अलावा तेज प्रताप ने ये भी कहा, "मैं आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिता, मेरे राजनीतिक गुरु लालू प्रसाद यादव जी से आग्रह करता हूं पिता जी, एक संकेत दीजिए, आपका केवल एक इशारा, और बिहार की जनता इन जयचंदों को जमीन में गाड़ देने का काम खुद कर देगी। यह लड़ाई किसी दल की नहीं परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।"
Created On :   17 Nov 2025 12:26 AM IST












