Fake Pan Card Case: 'दो महीने पहले छूटे थे...अब फिर जाएंगे जेल', आजम खाम और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा, इस मामले में पाए गए दोषी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। दो महीने पहले जेल छूटे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान फिर जेल जाएंगे। वह अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ दो पैन कार्ड मामले में दोषी पाए गए हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का फैसला आते ही पुलिस ने दोनों को तुरंत ही हिरासत में ले लिया।
साल 2019 में बीजेपी नेता आकाश कुमार सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि अब्दुल्ला आजम के पास दो पैन कार्ड हैं। उनका आरोप था कि अब्दुल्ला चुनाव लड़ सके, इसके लिए उनके पिता आजम खान ने अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए उनके दो पैन कार्ड बनवाए थे।
यह भी पढ़े -सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर को रद्द करने से इनकार किया
कोर्ट के फैसले पर आकाश सक्सेना ने खुशी जताते हुए कहा कि ये सच जीत हुई है। उन्होंने कहा कि आजम पर जितने भी केसेस चल रहे हैं वो सब सबूतों के आधार पर हैं। कोई भी एक ऐसा मामला नहीं है जिसमें उनके खिलाफ सबूत न हों। यही वजह है कि अदालत ने उन्हें दोषी पाया और सजा सुनाई।
बता दें कि करीब दो महीने पहले (23 सितंबर) को आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। अब उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ेगा।
Created On :   17 Nov 2025 3:40 PM IST












