बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया

आरजेडी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया
तेजस्वी यादव ने चुनावी हार के बाद पार्टी की रणनीति पर पुनर्विचार के लिए आज नए विधायकों की बैठक बुलाई है। आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक दोपहर 2 बजे तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास पर हुई।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद आज दोपहर में आरजेडी की अहम बैठक हुई। इस बैठक में निर्वाचित विधायक शामिल हुए। आरजेडी विधायकों की बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव हुआ। आरजेडी में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता घोषित किया गया।

आपको बता दें आरजेडी की अहम बैठक दोपहर 2 बजे से तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर शुरू हुई। बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ हारने वाले उम्मीदवार भी पहुंचे थे। तेजस्वी ने सभी उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने चुनावी हार के बाद पार्टी की रणनीति पर पुनर्विचार के लिए आज नए विधायकों की बैठक बुलाई है। आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक दोपहर 2 बजे तेजस्वी के एक पोलो रोड स्थित आवास पर संपन्न हुई। इसमें चुनाव में हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहें। तेजस्वी यादव ने इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की साथ ही आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Created On :   17 Nov 2025 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story