उत्तरप्रदेश: सजा के बाद सपा नेता आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम रामपुर जेल के बैरक नंबर वन में कैद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नया ठिकाना रामपुर जेल का बैरक नंबर वन हो गया है। जेल प्रबंधन के मुताबिक इस बैरक में लंबी सजा पाए कैदियों को रखा जाता है। आपको बता दें बाप बेटे को 2019 में ही दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल ले जाया गया। इसी के साथ 55 दिन तक खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खां फिर जेल की हवा खाएंगे।
साथ ही आपको बता दें पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम इसी साल 25 फरवरी को हरदोई जेल तो आजम खान 23 सितंबर को सीतापुर जेल से बाहर से निकले थे लेकिन दो पैनकार्ड केस में कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद दोनों को फिर जेल भेज दिया गया।
आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से दस बार विधायक रहे चुके हैं। उनकी गिनती समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती है। यूपी में चार बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। 2019 में रामपुर संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे और एक बार वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं। उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी विधायक और राज्यसभा सदस्य रही हैं। आजम के बेटे अब्दुल्ला 2017 में विधायक का चुनाव जीता था, लेकिन जन्मतीथि विवाद में उच्च न्यायालय ने उनकी विधायकी निरस्त कर दी, इसके बाद अब्दुल्ला सुप्रीम कोर्ट गया, यहां से भी उसे झटका लगा। अब्दुल्ला 2022 में फिर से स्वार सीट से विधायक बने थे।
Created On :   18 Nov 2025 11:43 AM IST













