Bihar government formation: विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

विधानसभा स्पीकर के पद को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म! बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद एनडीए की ओर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी अध्यक्ष का पद बीजेपी के ही पास रहेगा।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद एनडीए की ओर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी अध्यक्ष का पद बीजेपी के ही पास रहेगा।

यह दिग्गज नेता बन सकता है स्पीकर

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपने वरिष्ठ नेता और लगातार नौवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रेम कुमार को स्पीकर का पद सौंप सकती है। दरअसल, सोमवार को प्रेम कुमार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे। जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए विजय सिन्हा ने स्पीकर पद के लिए उनके नाम का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं भी स्पीकर रहा हूं। प्रेम कुमार सदन में बीजेपी के सबसे सीनियर लीडर हैं। उम्मीद है प्रेम कुमार जी सदन को अच्छे से चलाएंगे। पार्टी जो भी भूमिका तय करेगी, उनका स्वागत है।"

विजय सिन्हा के इस बयान के बाद प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को और बल मिला। वहीं, प्रेम कुमार ने अपने स्पीकर बनने की खबरों पर कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसे वो निभाएंगे।

पहले ये कहा जा रहा था कि बीजेपी के अलावा जेडीयू भी स्पीकर का पद चाहती थी। लेकिन, अब ये माना जा रहा है कि जेडीयू ने इस पद को बीजेपी को देने पर अपनी सहमति जता दी है।

दिल्ली से लेकर पटना तक मुलाकातों का दौर जारी

वहीं, आज (मंगलवार) जेडीयू के ललन सिंह और संजय झा की दिल्ली में अमित शाह जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात कैबिनेट बंटवारे को लेकर हुई है। उधर, जीतन राम मांझी ने हम पार्टी के विधायक दल के नेता प्रफुल्ल मांझी के साथ सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इन मुलाकातों से साफ है कि जल्द ही कैबिनेट का गठन हो सकता है। साथ ही विभागों के बंटवारे को लेकर भी फैसला आ सकता है।

Created On :   18 Nov 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story