Pune News: महेश लांडगे के बाद अब विधायक शंकर जगताप का भी कद घटा

महेश लांडगे के बाद अब विधायक शंकर जगताप का भी कद घटा
  • शहराध्यक्ष की अध्यक्षता में बनाई मनपा चुनाव संचालन समिति
  • शहर भाजपा में सतह पर आंतरिक गुटबाजी
  • मोरेश्वर शेडगे को सह-संयोजक की जिम्मेदारी

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा चुनाव की तैयारियों के बीच ही भाजपा की स्थानीय राजनीति में भूचाल आ गया है। पार्टी की आंतरिक गुटबाजी और नेतृत्व संघर्ष अब पूरी तरह सतह पर आ गई है। पहले मनपा चुनाव प्रमुख पद पर चिंचवड़ विधानसभा के विधायक शंकर जगताप की नियुक्ति कर भाजपा ने विधायक महेश लांडगे समेत कई वरिष्ठ नेताओं को पीछे धकेलने का संकेत दिया था। अब समीकरण एक बार फिर बदल गए हैं। अब पार्टी ने शहराध्यक्ष शत्रुघ्न काटे की अध्यक्षता में पिंपरी चिंचवड़ स्तर पर अलग से चुनाव संचालन समिति बनाकर विधायक जगताप का भी कद घटा दिया गया है। जगताप के समांतर नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश की है।

- मोरेश्वर शेडगे को सह-संयोजक की जिम्मेदारी

नए घटनाक्रम में भाजपा ने मनपा चुनाव के लिए जिला चुनाव संचालन समिति गठित की है और पूरी चुनावी कमान विधानपरिषद के विधायक अमित गोरखे को सौंप दी गई है। शहर अध्यक्ष काटे की अध्यक्षता वाली इस समिति के गठन से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने शहर की सत्ता संरचना में बड़ा बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी रहे विधायक गोरखे को केंद्र में लाने का निर्णय लिया है। इस समिति में पार्टी के संगठन महासचिव मोरेश्वर शेडगे को सह-संयोजक बनाया गया है, जिससे चुनावी तंत्र को दो मज़बूत स्तंभ मिले हैं। इस नए संरचनात्मक बदलाव के बाद भाजपा में चर्चा गर्म है कि, विधायक महेश लांडगे के बाद अब विधायक शंकर जगताप की भूमिका भी सीमित कर दी गई है। पहले जगताप को चुनाव प्रमुख बनाकर उन्हें बढ़त दी गई थी, लेकिन अब चुनावी नियंत्रण शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे और विधायक अमित गोरखे के पास जाने से पार्टी का पावर सेंटर बदलता दिख रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार इन हालातों से शहर में भाजपा की गुटबाजी और तेज हो सकती है, चुनावी टिकटों को लेकर टकराव बढ़ने की संभावना है और आगामी मनपा चुनाव में नेतृत्व संघर्ष निर्णायक मुद्दा बन सकता है।

संचालन समिति-

वचननामा प्रमुख पद पर अमोल देशपांडे, महायुति समन्वयक सदाशिव खाडे, प्रचार समन्वयक विजय फुगे, निर्वाचन आयोग संपर्क प्रमुख राजेश पिल्ले, विपक्ष पर आरोपपत्र प्रमुख विलास मडीगेरी, सामाजिक संपर्क प्रमुख विकास डोलस, विशेष संपर्क प्रमुख संजय मंगोडेकर, युवा संपर्क प्रमुख दिनेश यादव, महिला संपर्क प्रमुख वैशाली खाडे, मीडिया समन्वयक संजय पटनी, लाभार्थी संपर्क समन्वयक गोपाल मालेकर, कृषि क्षेत्र समन्वयक गुलाब बनकर, कानूनी मामले के समन्वयक प्रमुख गोरक्षनाथ झोल, सोशल मीडिया एवं आईटी प्रमुख अमेय देशपांडे, सहकार क्षेत्र संपर्क प्रमुख सत्यनारायण चांडक के साथ ही राजू दुर्गे, मधुकर बच्चे, संजय परलीकर, राजू मासुलकर, सचिन राऊत और भूषण जोशी को भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं।

Created On :   20 Nov 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story