- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 'शोध इथे संपतो…' लिखे रिक्शा से...
Pune City News: 'शोध इथे संपतो…' लिखे रिक्शा से पुलिस ने खोज लिया कातिल को

- रात में बाप-बेटे ने श्मशान में फेंका था महिला का शव
- तीन दिन तक घर में रखी थी लाश
भास्कर न्यूज, पुणे। महिला की हत्या कर कातिल उसका शव जिस ऑटो रिक्शा में लेकर श्मशान घाट पहुंचा था, उसी रिक्शा पर लिखी लाइन ने पुलिस को हत्यारे की दहलीज तक पहुंचा दिया। मामला लोहगांव श्मशान भूमि के पास 18 नवंबर की सुबह मिली अज्ञात महिला की लाश से जुड़ा है, जिसने पुलिस को उलझन में डाल दिया था। हत्या के खुलासे में रिक्शा पर लिखी लाइन 'शोध इथे संपतो…' (खोज यहां समाप्त होती है) असल सुराग बनकर उभरी और हत्या के आरोपी के घर पहुंचकर पुलिस की खोज खत्म हुई।
एयरपोर्ट पुलिस ने सिर्फ छह घंटे में हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया। महिला का शव मिलने के बाद पुलिस थाने के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक नितिन राठौड़ पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। टीम ने श्मशान भूमि के आसपास लगे कैमरों के फुटेज बारीकी से देखे। फुटेज में उन्हें रिक्शा दिखाई दिया, जिसकी हेडलाइट बंद थी। रिक्शा सिर्फ तीन मिनट के लिए अंदर आता है और फिर अंधेरे में वापस चला जाता है। रिक्शे की पिछली तरफ लिखा था 'शोध इथे संपतो…'।
रिक्शे को सुराग मानकर पुलिस ने लोहगांव, धानोरी, विश्रांतवाड़ी और येरवड़ा के कई कैमरों की जांच की। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रिक्शा येरवड़ा के यशवंतनगर इलाके में देखा गया है। पीएसआई नितिन राठौड़ की टीम जब वहां पहुंची तो आरोपियों के घर के बाहर वही रिक्शा खड़ा था और दोनों आरोपी रवि रमेश साबले (35) और उसका पिता रमेश रामचंद्र साबले (65) घर में बैठे मिले।
मुंबई से लाया था महिला को
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि रमेश साबले (35) छह महीने पहले मुंबई से सुवर्णा नामक महिला (पूरा नाम-पता उपलब्ध नहीं) को साथ लाया था और दोनों साथ रह रहे थे। रिश्तों को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन मामूली कहासुनी बड़ी लड़ाई में बदल गई और गुस्से में रवि ने महिला को ईंट और डंडे से इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद रवि ने लाश को घर में ही तीन दिन तक छिपाकर रखा। जैसे-जैसे बदबू फैलने लगी, पड़ोसियों को शक होने लगा। घबराकर रवि ने पिता रमेश रामचंद्र साबले (65) को बुलाया और दोनों ने मिलकर लाश को रिक्शे में डालकर रात के अंधेरे में श्मशान भूमि के पास फेंक दिया। पुलिस ने सुराग को पकड़ा और रिक्शा को ट्रेस करते हुए सीधे आरोपियों के घर पहुंच गई। मौके पर रवि और उसका पिता दोनों मिल गए। रवि साबले पहले से ही येरवड़ा पुलिस रिकॉर्ड में शातिर आरोपी के रूप में दर्ज है।
Created On :   20 Nov 2025 3:59 PM IST












