- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- राष्ट्रीय जूनियर टेनिस के एकल वर्ग...
Pune City News: राष्ट्रीय जूनियर टेनिस के एकल वर्ग का खिताब स्निग्धा कांता रितिक कटकम के नाम

भास्कर न्यूज, पुणे। रमेश देसाई मेमोरियल राष्ट्रीय जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के एकल वर्ग का खिताब कर्नाटक की स्निग्धा कांता और तेलंगाना के रितिक ने जीता। बालिका वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्निग्धा कांता ने महाराष्ट्र की 10वीं वरीयता प्राप्त स्वानिका रॉय को 4-6, 6-0, 6-3 से हराया। बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में तेलंगाना के रितिक कटकम ने महाराष्ट्र के चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शिवतेज शिरफुले को 6-4, 6-3 से पराजित किया।
-बालिका युगल वर्ग में महाराष्ट्र की स्वानिका और सन्मिथा की जोड़ी विजयी
कोल्हापुर के केडीएलटीए टेनिस कोर्ट पर खेले गए बालक युगल वर्ग के फाइनल में चंडीगढ़ के रिभव सारोहा तथा महाराष्ट्र के शिवतेज शिरफुले की जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त रितिक कटकम–लक्ष्य चुक्का (तेलंगाना–आंध्र प्रदेश) की जोड़ी को 6-2, 6-3 से सीधे सेटों में हराकर खिताब जीता। बालिका युगल वर्ग में महाराष्ट्र की स्वानिका रॉय और सन्मिथा लोकेश की जोड़ी ने तेलंगाना की जोहा कुरैशी और तमिलनाडु की नलयाजीयनी के. को 6-0, 6-3 से मात देकर चैंपियन बने। विजेता खिलाड़ियों को केडीएलटीए के उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश कित्तुर के हाथों ट्रॉफी प्रदान की गई। सचिव मेघन बागवड़े, शेखर शिंदे, भरत पाटिल, समिति सदस्य एस. एस. मोमिन तथा स्पर्धा संचालक शीतल भोसले और मुरलीधर घाटगे उपस्थित थे। स्पर्धा निरीक्षक सेजल केनिया उपस्थित थे।
Created On :   20 Nov 2025 5:04 PM IST












