Pune News: दौड नगरपालिका चुनाव में महायुति में दरार

दौड नगरपालिका चुनाव में महायुति में दरार
आंबेडकरी संगठनों ने खोला मोर्चा

राजेंद्र झेंडे, दौंड। दौंड नगरपालिका चुनाव में टिकट बांटने को लेकर घमासान मच गया है। 'नागरिक हित संरक्षण मंडल' के प्रमुख व पूर्व नगराध्यक्ष प्रेमसुख कटारिया और विधायक राहुल कुल द्वारा महायुति के घटक दल 'पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी' व अन्य स्थानीय सहयोगियों को टिकट न देने पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि एक बार फिर भाई-भतीजावाद को प्राथमिकता दी गई है, जिससे नाराज होकर दौंड शहर के आंबेडकरी संगठनों ने 'नागरिक हित संरक्षण मंडल' के खिलाफ भूमिका अपनाने का निर्णय लिया है।

सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन अजित पवार की राकांपा, शरद पवार की राकांपा, नागरिक हित संरक्षण मंडल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने पर्चे दाखिल किए। नगरसेवकों की 26 सीटों के लिए कुल 177 आवेदन आए हैं। नगराध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। राज्य में सत्ताधारी महायुति (भाजपा, अजित पवार और एकनाथ शिंदे गुट) ने यहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दौंड में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने के बजाय, स्थानीय 'नागरिक हित संरक्षण मंडल' और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा आमने-सामने हैं। लेकिन, दोनों ही गुटों ने अपने छोटे सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया है।

सहयोगी दलों का आरोप है कि टिकट देते समय स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को विश्वास में नहीं लिया गया। पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी और अन्य दलों का कहना है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में विधायक राहुल कुल को दौंड शहर से बड़ी बढ़त दिलाई थी, जिससे उनकी जीत हुई। लेकिन अब विधायक कुल और कटारिया परिवारवाद को मजबूत करने के लिए अपने ही घर और करीबी लोगों को टिकट दे रहे हैं।

विधायक राहुल कुल ने हमारे नेता जयदीप कवाडे को शब्द दिया था कि वे पार्टी को सीटें देंगे, लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। हमने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे और युवा नेता जयदीप कवाडे से शिकायत की है। नेतृत्व जो भी आदेश देगा, उसी के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव में काम किया जाएगा।

-अमित सोनवणे, युवा जिलाध्यक्ष पीआरपी

Created On :   20 Nov 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story