Pune City News: डेक्कन में रेस्टोरेंट पर कोयता गैंग का हमला

डेक्कन में रेस्टोरेंट पर कोयता गैंग का हमला
कैश लूटकर फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

भास्कर न्यूज। पुणे शहर के व्यस्त और सुरक्षित माने जाने वाले डेक्कन इलाके में बुधवार देर रात बड़ी वारदात हुई। रेस्टोरेंट में आधी रात करीब डेढ़ बजे कोयताधारी बदमाशों की गैंग घुस आई। गैंग ने रेस्टोरेंट में जोरदार हंगामा किया, कांच तोड़े और स्टाफ को धमकाकर कैश लूट लिया। वारदात रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात डेढ़ बजे कोयता लेकर आए चार-पांच बदमाश अनंत रेस्टोरेंट में घुस गए। अंदर मौजूद स्टाफ को उन्होंने पहले धमकाया, फिर काउंटर पर बैठे कर्मचारी के साथ मारपीट की। गैंग ने कोयता दिखाकर डराया और गल्ले में रखी नकदी उठा ली। उसके बाद बदमाश कुछ ही मिनटों में मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारियों में भारी दहशत फैल गई। बदमाशों ने बाहर आने से पहले रेस्टोरेंट के कांच भी तोड़ डाले। लूट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डेक्कन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे और फुटेज की मदद से उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के आसपास के इलाकों की भी छानबीन शुरू कर दी है।

Created On :   20 Nov 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story