Pune News: सोसायटियों ने तैयार की "समस्याओं सूची'

सोसायटियों ने तैयार की समस्याओं सूची
  • तैयार किया समस्याओं को डेटाबैंक
  • मनपा चुनाव से पहले नागरिकों की बड़ी पहल

भास्कर न्यूज, प्रमुख संवाददाता। इस बार मनपा चुनाव से पहले पिंपरी-चिंचवड़ में लोग पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। विशालनगर और पिंपले निलख क्षेत्र के करीब 50 गृहनिर्माण सोसाइटियों के रहवासियों ने एक अनोखी पहल करते हुए वार्ड की प्रमुख समस्याओं की विस्तृत सूची तैयार कर ली है। आने वाले दिनों में जो भी उम्मीदवार वोट मांगने पहुंचेंगे, उन्हें सबसे पहले यह सूची सौंपी जाएगी और मांग की जाएगी कि जीत के बाद इन्हीं मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाए। सभी नागरिकों ने अपने मतदान के अधिकार के उपयोग का संकल्प भी लिया और तय किया कि चुनाव बाद भी प्रतिनिधियों से नियमित रूप से फॉलोअप किया जाएगा।

- अब वादे नहीं, कामों की टाइमलाइन चाहिए

स्थानीय लोगों ने बैठक में साफ कहा कि चुनाव में नेताओं के वादों की कोई गारंटी नहीं रहती। इसलिए इस बार उन्होंने खुद ही क्षेत्र की समस्याओं का ‘डेटा बैंक’ तैयार किया है, ताकि चुने जाने वाले नगरसेवक की जिम्मेदारियों और प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से सामने रखा जा सके। बैठक में सड़क, पानी, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, सार्वजनिक सुरक्षा, यातायात अव्यवस्था और प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। नागरिकों ने बताया कि इन समस्याओं पर वर्षों से अपेक्षित काम नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस बार चुनाव से पहले ही पूर्ण परिसर के समस्याओं एवं कामों की चार्टशीट तैयार कर ली गई है।

- गैर-राजनीतिक मंच, सिर्फ क्षेत्र के विकास का संकल्प

लोगों ने जोर दिया कि यह पहल किसी भी पार्टी के समर्थन या विरोध के लिए नहीं है। यह पूरी तरह गैर-राजनीतिक मंच है जिसका एकमात्र उद्देश्य है, हमारे क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास । इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि नगरसेवकों की सीमा से बाहर के मुद्दों को सीधे संबंधित विधायक या सांसद तक पहुंचाया जाएगा। नागरिकों ने कहा कि सिर्फ काम करवाना ही नहीं बल्कि उसकी गुणवत्ता पर भी नजर रखी जाएगी। चुनाव जीतना किसी भी नेता के लिए पहला कदम है। असली परीक्षा तब होती है जब वे नागरिकों के मुद्दों को समय पर और गुणवत्ता के साथ हल करते हैं, बैठक में नागरिकों ने कहा। अब लोग एजेंडा तय कर रहे हैं और उम्मीदवारों को जवाबदेह बना रहे हैं। विशालनगर और पिंपले निलख के नागरिकों ने जो कदम उठाया है, वह सिर्फ अपने वार्ड की समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे शहर के लिए एक मॉडल बन सकता है।

लगभग 50 सोसाइटियों के नागरिक एकजुट होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं की विस्तृत सूची तैयार कर चुके हैं। यह सूची सभी उम्मीदवारों को दी जाएगी और हम आगे भी इन मुद्दों के समाधान के लिए लगातार फॉलोअप करेंगे।”

-अनिल गावड़े, स्थानीय निवासी, पिंपले निलख

Created On :   20 Nov 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story