- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- रोज 100 किलो से ज्यादा गीला कचरा...
Pune News: रोज 100 किलो से ज्यादा गीला कचरा देने वालों का होगा सर्वे

- मनपा की अतिरिक्त आयुक्त ने दिए प्रतिष्ठानों और सोसाइटियों की जांच के निर्देश
- अवैध कचरा डिपो मामले में दो दिन में होगी कार्रवाई
भास्कर न्यूज, पुणे। ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के लिए गीले कचरे के नाम पर मिश्रित कचरा देने को महापालिका की अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि शहर के जो भी प्रतिष्ठान और सोसाइटी प्रतिदिन 100 किलो से ज्यादा गीला कचरा उत्पन्न करते हैं, उनका तत्काल सर्वेक्षण किया जाए। साथ ही नियमानुसार संबंधित प्रतिष्ठान और सोसाइटियों में कचरा निपटान अनिवार्य करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।
मनपा ठोस अपशिष्ट विभाग के अधिकारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों की अतिरिक्त आयुक्त पवनीत कौर ने ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में गीले कचरे के प्रबंधन पर अधिक ध्यान देने पर जोर दिया गया। भवन निर्माण नियमन-2000 के अनुसार केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों, मुख्यतः होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल और बड़ी सोसाइटियों को गीले कचरे का निपटान करना अनिवार्य है, जो प्रतिदिन 100 किलोग्राम से ज्यादा गीला कचरा उत्पन्न करते हैं। शहर में वर्तमान में ऐसे 1942 प्रतिष्ठान हैं। वहां प्रतिदिन 20 टन से ज्यादा कचरे का निपटान किया जाना चाहिए।
कौर ने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को विभागों में ऐसे प्रतिष्ठानों का नियमित रूप से दौरा करने, नवनिर्मित प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण करने और प्रतिष्ठानों में गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए किए गए उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि प्रतिष्ठानों को ऐसी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों को भी समझना चाहिए। शहर में 17 संगठन हैं जो निजी प्रतिष्ठानों में अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए काम करते हैं। संगठनों के प्रतिनिधि निजी प्रतिष्ठानों को उचित मार्गदर्शन देंगे।
अवैध कचरा डिपो मामले में दो दिन में होगी कार्रवाई
लोणी कालभोर के वडाले बस्ती स्थित वन विभाग परिसर में हजारों टन गीला कचरा फेंकने की घटना के मामले में दो दिन में दोषियों पर कार्रवाई होगी। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि वहां अवैध रुप से कचरा फेंका जा रहा था।
Created On :   20 Nov 2025 4:00 PM IST












