कर्नाटक: अगले साल अपना रिकॉर्ड 17वां बजट पेश करेंगे सिद्धारमैया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संकेतों में ही सरकार फेरबदल की अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल सिद्धारमैया ने अगले साल का बजट पेश करने की बात कही है, सीएम के इस बयान में साफ तौर पर संकेत दिया है कि वह अपने पद पर बने रहेंगे और अगले साल अपना रिकॉर्ड 17वां बजट पेश करेंगे। आपको बता दें सिद्धारमैया के पास वित्त मंत्रालय भी है। इस साल मार्च महीने में उन्होंने अपना 16वां बजट पेश किया था।
पिछड़े वर्ग आयोग की पहली रिपोर्ट पेश किए जाने की वर्षगांठ में आयोजित एल.जी. हवनूर की स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में सीएम ने ये बयान दिया। सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'जब मैं पहली बार वित्त मंत्री बना था, तब एक न्यूजपेपर ने लिखा था- यह सिद्धारमैया (एक कुरुबा) सौ भेड़ें भी नहीं गिन सकता, कर्नाटक का वित्त मंत्री कैसे बनेगा। मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया। और आज मैंने 16 बजट पेश किए हैं। अगला, 17वां बजट मैं ही पेश करूंगा।
यह भी पढ़े -रेणुकास्वामी मर्डर केस दर्शन, पवित्रा गौड़ा समेत सभी आरोपी कोर्ट में हाजिर, 3 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
सीएम के बयान की इस लाइन पर कार्यक्रम में जोरदार तालियां बजने लगी, आपको बता दें 2026-27 का बजट अगले साल मार्च में पेश हो सकता है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। सिद्धारमैया का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब राज्य में नेतृत्व बदलाव की अटकलें तेज हैं।
यह भी पढ़े -सऊदी हादसे में कर्नाटक के बीदर की 80 वर्षीय महिला की भी मौत, मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने जताया दुख
मई 2023 में विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद मुख्यमंत्री को लेकर सिद्धारमैया और डी.के. शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई थी, अब नवंबर में कांग्रेस सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल के आधे रास्ते पर पहुंच जाएगी। ऐसा माना जा रहा था कि उस समय शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच रोटेशनल मुख्यमंत्री फॉर्मूला' पर सहमति बनी, हालांकि कांग्रेस की और से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। जिसके बाद अब सीएम बदलने की अटकलें सुर्खियों में चल रही है, लेकिन सिद्दारमैया के बयानी संकेतों ने अटकलों में पूरी तरह विराम लगा दिया है।
Created On :   20 Nov 2025 11:22 AM IST












