सऊदी हादसे में कर्नाटक के बीदर की 80 वर्षीय महिला की भी मौत, मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने जताया दुख
कर्नाटक, 18 नवंबर (आईएएनएस)। सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई और मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। इस हादसे में कर्नाटक के बीदर जिले की रहने वाली 80 साल की एक महिला की भी मौत हो गई है।
इस पर कर्नाटक सरकार में मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने गहरा दुःख जताया है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है।
कर्नाटक सरकार में मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने एक पत्र जारी कर कहा कि मक्का से मदीना जा रही भारतीय नागरिकों की बस सऊदी अरब में मुफरीहात के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। मुझे यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ कि इस बस दुर्घटना में बीदर जिले के मैलार ब्लॉक निवासी रहमत बी (80) की भी मौत हो गई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले।
उन्होंने कहा कि सरकार इस कठिन समय में मृतका के परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है और जिला प्रशासन को शव को बीदर लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
बता दें कि ईश्वर खंड्रे बीदर जिले के प्रभारी मंत्री हैं और उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतका के परिवार के लिए 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं तथा अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2025 10:45 PM IST












