'अनमोल बिश्नोई को भारत लाना चाहिए', अमेरिका से मिले जवाब पर बोले जीशान सिद्दीकी

अनमोल बिश्नोई को भारत लाना चाहिए, अमेरिका से मिले जवाब पर बोले जीशान सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी मर्डर को लेकर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिका के डीएचएस विभाग की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उसे भारत लाना चाहिए और उससे पूछा जाना चाहिए कि उसने मेरे पिता की हत्या क्यों करवाई?

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बाबा सिद्दीकी मर्डर को लेकर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अमेरिका के डीएचएस विभाग की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर कर दिया गया है। इसको लेकर जीशान सिद्दीकी का कहना है कि उसे भारत लाना चाहिए और उससे पूछा जाना चाहिए कि उसने मेरे पिता की हत्या क्यों करवाई?

जीशान सिद्दीकी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि उन्होंने अमेरिका के न्याय विभाग समेत सभी विभागों से संपर्क किया था और उन्हें पता चला कि अंतर्राष्ट्रीय अपराधी अनमोल बिश्नोई को डीएचएस द्वारा हिरासत में लिया गया था। आज मुझे पता चला कि उसे अमेरिका से भी बाहर निकाल दिया गया है।

जीशान ने कहा कि वह भारतीय नागरिक है तो उसे भारत लाना चाहिए और उससे पूछताछ की जानी चाहिए। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम है, तो उससे पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसे ऐसा करने के लिए किसने कहा था? समाज के लिए भी वह खतरा है तो भारत लाकर उससे पूछताछ की जानी चाहिए।

जांच से जुड़ी लापरवाही पर जीशान ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि मुझे जितनी जानकारी यहां से नहीं मिल रही है, उससे अधिक जानकारी अमेरिका से मिल रही है। अमेरिका कह रहा है कि अनमोल बिश्नोई उनके पास नहीं है, उसे बाहर निकाल दिया गया है। अब केंद्र और राज्य सरकार से मेरी अपील है कि जब अमेरिका ने कह दिया कि वह वहां से बाहर है, तो अब उसे भारत लाना चाहिए। उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से बातचीत हुई है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात करूंगा। हाई कोर्ट में एसआईटी गठित करने की मांग वाली अपील को लेकर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मामला अभी कोर्ट में है। मेरी मां ने अपील दायर की हुई है, जो कोर्ट में है, उस पर कुछ नहीं बोलना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story