रॉबर्ट वाड्रा के जेन जी वाले बयान पर अग्निमित्रा पॉल की तीखी प्रतिक्रिया, ममता बनर्जी पर भी भड़कीं

रॉबर्ट वाड्रा के जेन जी वाले बयान पर अग्निमित्रा पॉल की तीखी प्रतिक्रिया, ममता बनर्जी पर भी भड़कीं
रॉबर्ट वाड्रा के जेन-जी वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। एनडीए की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब आसनसोल से भाजपा सांसद अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की बात क्यों सुनें? क्या वे भरोसे लायक हैं? उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। वे तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया।

कोलकाता, 19 नवंबर (आईएएनएस)। रॉबर्ट वाड्रा के जेन-जी वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। एनडीए की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब आसनसोल से भाजपा सांसद अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की बात क्यों सुनें? क्या वे भरोसे लायक हैं? उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। वे तो चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया।

आसनसोल से सांसद अग्निमित्रा पॉल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस जब झारखंड में जीतती है तो कोई दिक्कत नहीं, पंजाब में केजरीवाल जीतते हैं तो ईवीएम पर सवाल नहीं, तब चुनाव आयोग पर कोई सवाल नहीं, लेकिन जब भाजपा जीतती है तो उन्हें दिक्कत होने लगती है। उन्होंने ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकाली, जिसका जवाब बिहार के लोगों ने चुनाव में दे दिया।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि राहुल गांधी का कोई अस्तित्व नहीं है। जितना सम्मान बचा है, अब उसके साथ ही उन्हें वीआरएस ले लेना चाहिए। जेन-जी को देश का सम्मान पता है, वे विकास और नौकरी के लिए आगे बढ़ते हैं। बिहार में एनडीए सरकार ने काम किया है, विकास हुआ है। लालू यादव का ‘अंधकार बिहार’, ‘क्रिमिनल्स का वासेपुर’, ‘किडनैपिंग वाला बिहार’ अब बदल चुका है। उन्होंने कहा कि एनडीए को इतनी सीटें मिली हैं कि बोलने के लिए कुछ बचा ही नहीं है, लेकिन वाड्रा इस तरह बयान देकर गांधी परिवार में जगह बनाना चाहते हैं। उनकी बात का कोई महत्व नहीं है।

वहीं, एसआईआर पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि 7 करोड़ 61 लाख फॉर्म बांटे गए हैं। ममता बनर्जी कह रही थीं कि बंगाल के लोगों को एसआईआर नहीं चाहिए। उन्हें झटका मिला है। इतनी बड़ी संख्या में फॉर्म लेकर लोगों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें एसआईआर चाहिए। चुनाव आयोग के लोग भी यही देखने आए थे कि प्रक्रिया ठीक से हो रही है या नहीं। अगर कोई बीएलओ गड़बड़ी करेगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा।

अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि हमारे शिक्षक आपस में लड़ते रहें। वे सबको दबाकर रखना चाहती हैं, किसी को नौकरी नहीं देना चाहतीं, सबको कॉन्ट्रैक्ट पर रखना चाहती हैं। इसकी आड़ में वह सत्ता में बनी रहना चाहती हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Nov 2025 12:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story