उत्तरप्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर साधा निशाना
मौर्य ने कहा धीरेंद्र की यात्रा को लेकर कहा कि कोई भी किसी भी धर्म की यात्रा निकाले इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि कोई हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकालता है तो ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह और देशद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के झांसी में ललितपुर पहुंचे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सत्तारूढ़ बीजेपी और बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने अपने बयान में बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए उसे आतंकवादी' बताया है। आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं हैं, जबकि मौर्य ने विवादित बयान दिया है, इससे पहले भी उन्होंने कई बार आरोप लगाए है।

मौर्य ने कहा धीरेंद्र की यात्रा को लेकर कहा कि कोई भी किसी भी धर्म की यात्रा निकाले इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यदि कोई हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकालता है तो ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह और देशद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज होना चाहिए। मौर्य ने बागेश्वर के शास्त्री की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा यदि हिंदू राष्ट्र की मांग जायज है तो बौद्ध राष्ट्र, खालिस्तान, सिख राष्ट्र या मुस्लिम राष्ट्र की मांग क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि छतरपुर के बाबा बागेश्वर देश को बंटवारे की ओर ले जा रहे हैं। मौर्य ने मांग की कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकालने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी और सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि दोनों दल विकास की बजाय धार्मिक मुद्दों पर लोगों को भटकाते हैं। स्वामी का साफ कहना है कि वो पद के लिए राजनीति नहीं करते है, वो विचारों और सिद्धांतों की पॉलिटिक्स करते हैं। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा बीजेपी सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैं ,अपराध ,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, उन्होंने कहा राज्य में जंगलराज का कानून है।

Created On :   20 Nov 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story