आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा पर लगाया राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप

आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा पर लगाया राजनीतिक प्रतिशोध के आरोप
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद रामपुर में राजनीतिक हलचल तेज है। शनिवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया।

रामपुर, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के जेल से रिहा होने के बाद रामपुर में राजनीतिक हलचल तेज है। शनिवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान के साथ अन्याय होने की बात कही और भाजपा पर राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित ज्यादतियों का आरोप लगाया। उन्होंने हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव के मुलाकात करने पर निशाना साधा। उन्होंने इसे 'घड़ियाली आंसू' बताते हुए कहा कि सपा ने आजम के कठिन समय में साथ नहीं दिया।

मौर्य ने कहा, "मैं आजम खान से औपचारिक मुलाकात के लिए आया हूं। लोकतंत्र में जो आजम के साथ हुआ, वो नहीं होना चाहिए। यह लोकतंत्र पर बदनुमा दाग है। राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर भाजपा ने जो ज्यादती की है, वो शर्मनाक है।"

उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा कि पार्टी ने आजम को कभी साथ नहीं दिया, जिससे उनके दुख में इजाफा हुआ। मौर्य ने कहा, "आजम ने सपा के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन विपत्ति में अकेला छोड़ दिया गया।"

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए कहा कि यह मुलाकात परिवार और समर्थकों के लिए सुखद है।

बता दें कि आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्वालिटी बार भूमि हड़पने के मामले में जमानत दे दी, जिसके बाद वे सीतापुर जेल से बाहर आए। लगभग 23 महीने की कैद के बाद यह रिहाई उनके लिए राहत लेकर आई। हालांकि, कई अन्य मुकदमों में वे अभी भी फंसे हैं। 8 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके आवास पर मुलाकात की, जहां उन्होंने आजम को पार्टी का 'अटूट हिस्सा' बताया और 2027 के विधानसभा चुनाव में झूठे मुकदमों को खत्म करने का वादा किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story