बांका विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा

बांका विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा
बिहार की बेलहर विधानसभा सीट से जदयू विधायक मनोज यादव ने शनिवार को पटना से लौटने के बाद बांका सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "जिस व्यक्ति को अभी तक यह भी नहीं पता कि उसका घर कहां है, वह बेलहर से चुनाव क्या लड़ेगा?"

बांका, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की बेलहर विधानसभा सीट से जदयू विधायक मनोज यादव ने शनिवार को पटना से लौटने के बाद बांका सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "जिस व्यक्ति को अभी तक यह भी नहीं पता कि उसका घर कहां है, वह बेलहर से चुनाव क्या लड़ेगा?"

विधायक का यह बयान उस वायरल वीडियो के बाद आया है जिसमें सांसद पुत्र प्रकाश यह कहते नजर आ रहे हैं कि "मेरा घर बेलहर जिला में पड़ता है," जबकि बेलहर एक प्रखंड है, न कि जिला। विधायक ने इसे "बेलहर की जनता की समझ का अपमान" बताते हुए सांसद पुत्र की तैयारी और समझ पर सवाल उठाए।

मनोज यादव ने आरोप लगाया कि सांसद का पुत्र अपने पिता के नाम और रसूख का इस्तेमाल करके बेलहर से चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसे स्थानीय भूगोल और जनमानस की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने सांसद गिरधारी यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि आप 30 साल से बांका के सांसद हैं। यदि आपने जिले के विकास के नाम पर कोई भी ठोस उपलब्धि दी हो, तो मैं उसे सुनने के लिए तैयार हूं।

विधायक ने गिरधारी यादव पर जमीन कब्जाने, पैसे कमाने, ठेकेदारी और धमकी देने जैसे आरोप भी लगाए। उन्होंने दावा किया कि सांसद का मकसद सिर्फ मनोज यादव को हराना है, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक क्यों न जाना पड़े।

विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस बार बेलहर की जनता पूरी तरह से जागरूक है और उन्होंने ठान लिया है कि "मनोज यादव को ही जिताना है।" उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार वे करीब 50 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है। इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष और करीब 3.50 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 1,725 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। करीब 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी वोटर सूची में हैं, जबकि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 14 हजार है। फर्स्ट टाइम वोटर लगभग 14 लाख हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Oct 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story