भारतीय निर्वाचन आयोग: SIR के दबाव से परेशान कई राज्यों के बीएलओ ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया,गुजरात राजस्थान मप्र और केरल में हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में वोटिंग लिस्ट सघन पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ की ड्यूटी कर रहे एक हेड़मास्टर की मौत हो गई। रमेशभाई परमार की मौत से स्कूल के शिक्षक, छात्र और ग्रामीण सदमे में हैं. स्कूल में शोक का माहौल है। आम लोगों का कहना है कि एसआईआर के दौरान बीएलओ पर अत्यधिक बोझ डाला जा रहा है, जो कई बार स्वास्थ्य को लेकर गंभीर खतरा बन रहा है। हाल ही में चुनाव आयोग ने कहा- SIR में चूक पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे। दिसंबर तक डेडलाइन होने की वजह से दबाव से परेशान बीएलओ आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं। गुजरात के अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश और केरल में अब तक 3 सुसाइड के मामले सामने आए है।
मिली जानकारी के मुताबिक कपड़वंज के जम्बूरी गांव के रहने वाले और नवापुरा प्राथमिक विद्यालय में हेड़मास्टर पद पर कार्यरत रमेशभाई परमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में कार्य के दौरान लगातार बढ़ते काम के दबाव और रोजाना लंबी दूरी तय करने की थकान से उनकी जान गई है।
परिजनों का आरोप है कि रमेशभाई परमार मंगलवार की देर रात एसआईआर के काम से घर लौटे थे, अत्यधिक थकान की वजह से उन्होंने खाना भी नहीं खाया और सो गए। अगले दिन सुबह जब वे नहीं उठे तो परिजन उन्हें तुरंत बायड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पड़ोसी का कहना है कि जब से एसआईआर शुरु हुई ,यानि करीब 15 दिन से रमेशभाई काफी परेशान और तनाव में थे। BLO ड्यूटी के तहत उन्हें रोज लगभग 94 किलोमीटर की यात्रा करना पड़ रहा था। जबकि उनकी ड्यूटी स्थल स्कूल से 48 किलोमीटर दूर था। निरंतर यात्रा, काम का प्रेशर और मानसिक तनाव उनकी मौत की वजह बनी।
यह भी पढ़े -बंगाल एसआईआर के कार्यों को लेकर मेदिनीपुर बीएलओ ने किया विरोध प्रदर्शन, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
आपको बता दें बिहार के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर 12 राज्यों में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण यानि एसआईआर का काम चल रहा है। कई स्थानों पर इसका जमकर विरोध हो रहा है। कई राज्य सरकारों के साथ-साथ कर्मचारी भी विरोध कर रहे हैं। वर्क प्रेशर के कारण कर्मचारियों विरोध कर रहे है।
SIR के वर्कलोड में तमिलनाडु के तंजावुर जिले की एक आंगनबाड़ी सेविका ने सुसाइड कर जान देने की कोशिश की है। इससे पहले केरल और राजस्थान में दो कर्मचारियों के सुसाइड किए जाने की घटना सामने आई। केरल के कन्नूर जिले के पय्यान्नूर में रहने वाले बीएलओ 44 वर्षीय अनीश जॉर्ज ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली।
Created On :   21 Nov 2025 2:26 PM IST












