बांग्लादेश: नरसिंगडी के पास आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5, कोलकाता में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

नरसिंगडी के पास आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5,  कोलकाता में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS अर्थक्वेक) के अनुसार, आज सुबह 10:08:26 (UTC+05:30) बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। पाकिस्तान में भी आया भूकंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। भूकंप के झटके कोलकाता में भी महसूस किए गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS अर्थक्वेक) के अनुसार, आज सुबह 10:08:26 (UTC+05:30) बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया।

शुक्रवार सुबह भारत के दो पड़ोसी मुल्कों पाकिस्तान और बांग्लादेश में धरती कांपी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई गई। स्थानीय समय के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 8 मिनट पर महससू किए गए। बांग्लादेश में आए भूकंप के झटके से भारत के पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में धरती कांपी। भूकंप के बाद लोगों में दहशत में आ गए, लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल नुकसान की कोई जानकारी नहीं है, कई जगह सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात बरती

बांग्लादेश में आए भूकंप कंपन्नों से कुछ समय पहले पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार झटकों का केंद्र जमीन से 135 किलोमीटर गहराई में था। इस कारण भूकंप का असर कम देखने को मिला। पाकिस्तान में आए भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान के कई इलाकों में भी महसूस किए गए।

Created On :   21 Nov 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story