Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई को NIA की रिमांड में भेजा, इन आरोपों में होगी पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को दिल्ली पटिलाया हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 11 दिनों की जांच एजेंसी NIA की रिमांड में भेज दिया गया है। जानकारी सामने आई कि एजेंसी ने कोर्ट से 15 दिन कस्टडी की मांग की गई थी। गैंगस्टर से पूछताछ एनआईए हेडक्वार्टर में की जाएगी।
बिश्नोई पर लगे है ये आरोप
सूत्रों ने जानकारी दी है कि एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि विश्नोई से पूछताछ करना जरूरी है, इसलिए उसके हिरासत की मांग की गई। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि उसके खिलाफ 15 से ज्यादा हत्याकांड, 20 से ज्यादा अपहरण, धमकी और हिंसा की कई घटनाओं में शामिल होने के सुराग मिले हैं। और सबूत भी पाए गए हैं। इनके अलावा, उसके दो भारत के पासपोर्ट भी मिले है, जो वो फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। पूछताछ के दौरान पता चलेगा की इन घटनाओं में कौन-कौन शामिल है और इनकों अंजान देने के लिए किसके आदेशों का पालन किया गया था।
यह भी पढ़े -'पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब, खुलेआम धमकी दे रही गैंगस्टर', भगवंत मान सरकार पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष
लॉरेंस गैंग का 19वां आरोपी गिरफ्तार
वह साल 2022 से फरार चल रहा था। अमेरिका में पिछले साल नवंबर में अनमोल को कस्टडी में लिया गया था। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और उसके लॉरेंस के नेतृत्व वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के कारण अनमोल की गिरफ्तार किया गया है, जो इस गैंग का 19वां आरोपी है।
इन घटनाओं में शामिल अनमोल
सूचना मिली है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गोलीबारी, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई अन्य अपराधों में शामिल है। जिसे मंगलवार को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया।
Created On :   19 Nov 2025 9:11 PM IST












