दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पिता पर लगाया आरोप

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पिता पर लगाया आरोप
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सत्याम उर्फ कुंदन के रूप में हुई।

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सत्याम उर्फ कुंदन के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे के करीब थाना केशवपुरम में फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसएचओ और जांच अधिकारी (आईओ) मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि युवक फैक्ट्री की छत से रस्सी के सहारे लटका हुआ था।

प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक रिक्शा चलाने का काम करता था और पिछले 7–8 महीनों से उसी फैक्ट्री में कार्यरत था। वह फैक्ट्री में ही रुककर रात को सोया करता था, जबकि उसका पिता पास की झुग्गी में रहता है। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक को आखिरी बार पिछली रात करीब 10 बजे देखा गया था, जब वह फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर सोने गया था। अगले दिन सुबह जब लोग पहुंचे, तो उसे फंदे से लटका पाया गया।

मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने अपने पिता पर बार-बार पैसे की मांग करने और दबाव डालने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेजा गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Oct 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story