Anmol Bishnoi Deported: लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई की भारत में हुई लैंडिंग, दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए ने किया अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है। वो आज अमेरिका से भारत लाया गया है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिल्ली में लैंडिंग की है और एनआईए उसको अरेस्ट कर लेगी। उसके साथ डिपोर्ट किए गए लोग भी एक ही फ्लाइट से भारत आ गए हैं।
यह भी पढ़े -श्री सत्य साईं बाबा का जन्म शताब्दी समारोह ऐश्वर्या राय बताया फाइव 'डी' का महत्व, पीएम मोदी के सम्मान में कहे खास शब्द
एनआईए जल्द करेगी गिरफ्तार
अनमोल बिश्नोई पर कई सारे हाई प्रोफाइल मामलों में जांच लंबित है। केंद्र सरकार की तरफ से ये तय किया जाएगा कि आगे उसकी कस्टडी किस एजेंसी को सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र पुलिस के एक अधिकारी ने ये भी बताया था कि अनमोल ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अप्रैल 2024 में फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली थी। मुंबई पुलिस भी अनमोल बिश्नोई को अपनी कस्टडी में रखने के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है।
यह भी पढ़े -कानपुर और मथुरा-वृंदावन में विरासत, संस्कृति और पर्यटन आधारित विकास मॉडल लागू होगा सीएम योगी
अनमोल बिश्नोई पर कितने आरोप हैं दर्ज?
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे और देश में उसके खिलाफ भी कई मामले चल रहे हैं। नवंबर के महीने में एजेंसी को जानकारी मिली थी कि अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच लगातार अपनी जगह बदलता रहता है। उसको कनाडा में हिरासत में लिया गया था और उसके पास से फर्जी दस्तावेजों पर बना रूसी पासपोर्ट मिलने की भी जानकारी मिली थी। बीते साल नवंबर में ही उसको अमेरिका में भी कस्टडी में लिया गया था। इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।
Created On :   19 Nov 2025 2:51 PM IST













