पश्चिम बंगाल: एसआईआर के चलते सीमा पर बढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या- बीएसएफ

एसआईआर के चलते सीमा पर बढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या- बीएसएफ
भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीमा सुरक्षा बल ने कहा है दक्षिण बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर के बिहार के बाद 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता सूची को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण करवा जा रहा है। एसआईआर की वजह से कई अवैध लोगों के बांग्लादेश जाने से सीमा पर तेजी बढ़ रही है। बीएसएफ के अनुसार उत्तर 24 परगना और मालदा जिले के बिना बाड़ वाले इलाकों से अपने देश वापस लौटने की कोशिश कर रहे बिना दस्तावेज वाले बांग्लादेशी नागरिकों का लौटना पिछले दो वर्षों की तुलना में कई गुना बढ़ा है। उनका ये भी कहना है कि पहले इनकी संख्या परडे दहाई आंकड़ों में होती , अब वह तीन अंकों में पहुंच रही हैं।

भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि दक्षिण बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या हाल ही के हफ्तों में तेजी से बढ़ी है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बीएसएफ का साफ कहना है कि सीमा पर अचानक ये बढ़ोतरी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के चलते देखने को मिल रही है।

अवैध बांग्लादेशियों के अचानक सीमा पार कर लौटने की अधिक घटनाएं अधिक सामने आ रही है। इसकी वजह से बीएसएफ और राज्य पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इसमें से कुछ मजदूर है, जबकि कुछ अपराध करके भाग आते है। हर पकड़े गए व्यक्ति की बायोमेट्रिक जांच, पूछताछ और दोनों देशों के रिकॉर्ड के आधार पर आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच करनी होती है। बायोमेट्रिक विवरण डेटा रिपॉजिटरी से मिलाए जाते हैं और किसी भी रेड फ्लैग पर पुलिस को दखल देना होता है।

Created On :   19 Nov 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story