Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का है भाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड अनमोल विश्नोई कल यानी बुधवार (19 नवंबर) को अमेरिका से भारत लाया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अनमोल सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे लाया जाएगा।
अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस की कई टीमें तैनात रहेंगी, जिससे कि सुरक्षा, कागजी कार्रवाई और प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके। अधिकारियों ने बताया, 'दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इस पर चर्चा चल रही है कि उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर कौन सी एजेंसी आगे की कस्टडी लेगी। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद ही इसका निर्णय होगा।'
यह भी पढ़े -बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड शुभम लोनकर से डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप से संपर्क में था आरोपी अमोल
32 से ज्यादा मामले दर्ज
अनमोल के ऊपर भारत में 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले फिरौती, अपहरण, हत्या की कोशिश और टार्गेट किलिंग हैं। अधिकारियों ने कहा कि उसे सबसे पहले किस एजेंसी की कस्टडी में भेजा जाएगा, इसका फैसला केंद्र सरकार करेगी।
यह भी पढ़े -बाबा सिद्दीकी मर्डर केस की जांच पर बेटे जीशान ने जताई नाराजगी, मुंबई पुलिस की मंशा पर उठाए सवाल
वहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से ईमेल भेजा गया, जिसमें लिखा था कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से निकाल दिया गया है। इस पर जीशान ने मीडिया से कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह (अनमोल विश्नोई) कहां पर है। उन्होंने यह जरूर कहा कि उसे अमेरिका से भेज दिया गया है और उस पर आगे की कार्रवाई भारत में होगी।
मुंबई पुलिस ने दो बार अनमोल को भारत डिपोर्ट करने को लेकर आवेदन किया था। कुछ समय पहले इंटरपोल की ओर से उसकी पहचान करने के लिए मुंबई पुलिस से डॉक्यूमेंट्स मांगे गए थे। बता दें कि अनमोल ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने के अलावा सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी ली थी।
Created On :   18 Nov 2025 9:16 PM IST












