राष्ट्रीय: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड शुभम लोनकर से डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप से संपर्क में था आरोपी अमोल

मुंबई, 9 सितंबर (आईएएनएस)। एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी अमोल गायकवाड़ ने मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अमोल गायकवाड़ ने बताया कि वह मास्टरमाइंड शुभम लोनकर से डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिए संपर्क में था।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गायकवाड़ ने बताया है कि वह डब्बा कॉलिंग के जरिए हत्या के मास्टरमाइंड और वांटेड आरोपी शुभम लोनकर से लगातार बातचीत करता था। इस दौरान उन दोनों की सिग्नल ऐप के जरिए भी बातचीत होती थी, क्योंकि डब्बा कॉलिंग और अन्य ऐप के जरिए हुई बातचीत की लोकेशन का पता लगाना पुलिस के लिए बहुत मुश्किल होता है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि आरोपी गायकवाड़ बाबा सिद्दीकी की हत्या होने से पहले 1 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक लगातार शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर के संपर्क में था और हत्या की साजिश को लेकर दोनों के बीच बातें होती थीं। हालांकि, बाबा की हत्या के बाद कुछ दिनों तक ये बातचीत बंद हो गई। पुलिस के मुताबिक, बाबा की हत्या के बाद शुभम के कनाडा पहुंच जाने के बाद गायकवाड़ की फिर से उससे बातचीत शुरू हो गई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह पहले गिरफ्तार होने से पहले भी गायकवाड़ की डब्बा कॉलिंग और सिग्नल ऐप के जरिये शुभम से बात होती थी, लेकिन जांच में अब तक उसके लोकेशन का पता चल नहीं पाया है और ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। गायकवाड़ ने पंजाब में जुलाई 2025 में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या में शुभम के कहने पर अहम भूमिका निभाई थी। व्यापारी की हत्या में गायकवाड़ नामजद आरोपी है, इसलिए पंजाब पुलिस जल्द ही उसकी कस्टडी लेने वाली है। सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस की टीम इस सप्ताह मुंबई आएगी और क्राइम ब्रांच से उसकी कस्टडी लेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 5:49 PM IST