शीशमहल 2.0 भाजपा के दावे पर बोले भगवंत मान, हाउस नंबर 50 सीएम का कैंप ऑफिस-गेस्ट हाउस
चंडीगढ़, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच एक नए विवाद ने जोर पकड़ लिया है। भाजपा का आरोप है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ में 7-स्टार बंगला आवंटित किया गया है। इस दावे पर शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि भाजपा भ्रम फैलाकर पंजाब के असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कोठी नंबर 50 को लेकर फैलाया जा रहा 'शीशमहल' वाला प्रचार पूरी तरह झूठा और निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 45 मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास है, जबकि हाउस नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप ऑफिस और गेस्ट हाउस है। उन्होंने कहा कि यह घर मेरे आधिकारिक आवास का हिस्सा है। वहां किसी भी आगंतुक या अतिथि से मुलाकात होती है और वे ठहर भी सकते हैं।
सीएम मान ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल 'शीशमहल' में रहते हैं। मैं दस्तावेजों के साथ साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसा कुछ नहीं है। क्या भाजपा बताएगी कि अगर कोई मुख्यमंत्री अपने कैंप ऑफिस में अतिथियों से मिलता है तो क्या उसे 'शीशमहल' कहा जाएगा?
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वे इस स्तर तक गिर गए हैं और मेरे फर्जी वीडियो तक फैला रहे हैं।
सीएम मान ने तंज कसते हुए कहा कि अगर शीशमहल देखना है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के सिसवां स्थित बंगले या सुखबीर बादल के सुखविलास रिजॉर्ट को देखिए। जब कोई आम आदमी चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनता है और सीएम हाउस में रहने लगता है तो भाजपा उसे शीशमहल कहने लगती है।
उन्होंने कहा कि हम जनता द्वारा चुने गए हैं, ये मकान जनता के ही हैं। भाजपा कहती है कि मेरे मेहमान शीशमहल में ठहरते हैं। केजरीवाल साहब कभी-कभी यहां रहते हैं, कभी गेस्ट हाउस में। भविष्य में भी कई अतिथि यहां आएंगे। गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस जैसे अवसरों पर जब मेहमान आएंगे तो हमें ऐसे गेस्ट हाउसों की जरूरत पड़ती है। आगे चलकर हम अन्य जिलों में भी ऐसे गेस्ट हाउस बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर शीशमहल देखना है तो रवनीत बिट्टू का घर देखिए, जो सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे हैं। जल्द ही ये लोग हमारी कारों को लेकर भी राजनीति शुरू कर देंगे।
सीएम मान ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के फर्जी प्रचार और अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि शीशमहल असल में भाजपा का दिल्ली वाला दफ्तर है। पंजाब के लोगों को गुमराह करने के लिए वे सस्ती राजनीति पर उतर आए हैं, क्योंकि गुजरात जैसे राज्यों में आम आदमी पार्टी का विस्तार उन्हें असहज कर रहा है।
सीएम मान ने आगे कहा कि हाउस नंबर 45 मुख्यमंत्री का निवास है और हाउस नंबर 50 मुख्यमंत्री का गेस्ट हाउस व कैंप ऑफिस है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 8:30 PM IST












