कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सनातन धर्म पर लगातार कर रहे राजनीतिक वॉर नलिन कोहली
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ निशाना साधा और उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत वरिष्ठ नेता हैं। आरएसएस पर वह इसलिए राजनीतिक हमला कर रहे हैं क्योंकि सनातन धर्म को लेकर खुद उनके बेटे ने कई ऐसी आपत्तिजनक बातें कही हैं। कांग्रेस के कई सहयोगी दलों ने सनातन धर्म पर राजनीतिक वार किया है और अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा कहीं न कहीं विवादों में घिरी रहती है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' और दूसरे पाक विरोधी सैन्य अभियानों का सुबूत मांगा है। खुद कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार और विकास विरोधी आरोप लग रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने राहुल गांधी की टिप्पणी को 'अमर्यादित, अपमानजनक और स्तरहीन राजनीति' करार दिया है।
भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि यह अब स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं और अक्सर निरर्थक शब्दों या वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इसी मानसिकता से काम करती रही है। कोहली ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी वही सोच रखती है जिसने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उन्हीं शब्दावलियों से सीख लेकर आज प्रधानमंत्री के लिए अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। उन्होंने कहा, “या तो राहुल गांधी को शब्दों के चयन की समझ नहीं है या फिर मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए वे किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं। यह तय करना राहुल गांधी और उनकी पार्टी को होगा कि वे सार्वजनिक जीवन में किस स्तर की भाषा को स्वीकार्य मानते हैं।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 9:06 PM IST












