दिल्ली: कोर्ट से लेकर स्कूल तक को मिली बम से उडाने की धमकी, जांच जारी

कोर्ट से लेकर स्कूल तक को मिली बम से उडाने की धमकी, जांच जारी
पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ,प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह 5 बजे से अल-फलाह विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। ये छापे दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर मारे जा रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, दिल्ली।दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ ​​दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई। पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। NIA द्वारा आरोपी की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची।

दिल्ली के पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दो सीआरपीएफ द्वारका और प्रशांत विहार के स्कूलों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, धमकी ईमेल से मिली। पटियाला हाउस, साकेत और द्वारका कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी पर नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा ने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली के जिला न्यायालय परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बम से उड़ाने की धमकी एक अफवाह निकली। फिलहाल, डर का कोई माहौल नहीं है और अदालतें सुचारू रूप से काम कर रही हैं।

दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला में फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के बाहर से वीडियो सामने आया है, जिसमें हरियाणा क्राइम ब्रांच की एक टीम यहां मौजूद है।

प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह 5 बजे से अल-फलाह विश्वविद्यालय मामले में उसके ट्रस्टियों, संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। ये छापे दिल्ली और अन्य जगहों पर 25 ठिकानों पर मारे जा रहे हैं।

Created On :   18 Nov 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story