कर्नाटक: बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीएमआरसीएल को एक ईमेल के जरिए यह धमकी

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बीएमआरसीएल को एक ईमेल के जरिए यह धमकी
बीते महीने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आवास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु सीएमं एमके स्टालिन और स्टार नेता अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर पर बम होने की धमकी प्राप्त हुई है। धमकी भरा ईमेल डीजीपी ऑफिस को भेजा गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक राज्य में बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी बीएमआरसीएल को एक ईमेल के जरिए दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विल्सन गार्डन पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमकी भरे ईमेल को लेकर बेंगलुरू मेट्रो ने शिकायत दर्ज कराई।

बीते महीने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आवास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु सीएमं एमके स्टालिन और स्टार नेता अजित कुमार, अरविंद स्वामी और खुशबू के घर पर बम होने की धमकी प्राप्त हुई है। धमकी भरा ईमेल पुलिस महानिदेशक यानि डीजीपी ऑफिस को भेजा गया था। पुलिस ने तत्काल सुरक्षा जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के नजदीक कार धमाकों से सभी को हिला दिया। इसके बाद जांच एजेंसियां अलर्ट पर है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ईमेल में लिखा है कि मेरी तलाकशुदा पत्नी को मेट्रो स्टाफ के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं तुम्हारे एक मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ा दूंगा। मुझे आतंकी जैसा महसूस हो रहा है खासकर कन्नड़ लोगों के प्रति।

पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है। धमकी मिलने के बाद बेंगलुरू मेट्रो के कई स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और लोगों के सामान की सघन तलाशी ली जा रही है। आपको बता दें ये कोई पहला मौका नहीं है, जब धमकी भरा ईमेल मिला है, हाल ही के समय में कई स्कूलों, रेलवे स्टेशन आदि जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Created On :   18 Nov 2025 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story