Delhi Blast Update: एनआई को मिली एक और बड़ी सफलता, आतंकी उमर के टेक्निकल सपोर्टर को किया गिरफ्तार

एनआई को मिली एक और बड़ी सफलता, आतंकी उमर के टेक्निकल सपोर्टर को किया गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में जुटी एनआईए को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने श्रीनगर से हमले के मास्टरमाइंड उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दानिश उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट की जांच में जुटी एनआईए को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने श्रीनगर से हमले के मास्टरमाइंड उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दानिश उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था। वह ब्लास्ट के ड्रोन मॉडिफाई करने का काम करता था।

एनआईए के अनुसार उमर अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। उसने दिल्ली धमाके में अहम भूमिका निभाई थी। वह भी धमाके की साजिश में शामिल था। वहीं, रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए उमर के एक अन्य साथी राशिद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

एनआईए ने सोमवार को कोर्ट में राशिद की कस्टडी पाने के लिए दलील दी थी कि उसने उमर को धमाके से पहले सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध कराया था। इसके साथ ही आईईडी के निर्माण में भी सहायता की थी। विस्फोट में उपयोग की कई कार भी उसके ही नाम पर रजिस्टर्ड थी।

बता दें कि सोमवार को एनआईए ने राशिद को कोर्ट में पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की पूरी सुनवाई बंद कमरे में हुई, जहां सिर्फ केस से संबंधित अधिकारी और वकील ही मौजूद थे। जांच एजेंसी ने कोर्ट से लंबी कस्टडी की डिमांड की। जिस पर कोर्ट राशिद को 10 दिन एनआईए की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।

'जूता बम' से ब्लास्ट का शक

उधर, दिल्ली ब्लास्ट धमाका मामले में जूता बम के इस्तेमाल होने का शक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को विस्फोट के लिए यूज की आई-20 कार से जूता मिला है। कहा जा रहा है कि जांच में इसमें अमोनियम नाइट्रेट समेत अन्य विस्फोटक के ट्रेस मिले हैं।

Created On :   17 Nov 2025 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story