Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 पहुंचा, दो और घायलों की इलाज के दौरान मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 15 पर पहुंच चुका है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना में घायल हुए लुकमान और विनय पाटक ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि पिछले गुरुवार को एक और घायल जिसका बिलाल था उसकी भी मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया था।
यह भी पढ़े -दिल्ली ब्लास्ट के बाद कश्मीरी छात्रों की चिंता को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग
बता दें कि 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके लाल किले के पास आई-20 कार में तेज धमाका हुआ। धमाका भीषण था कि कार के आसपास खड़ी गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं और उनके परखच्चे उड़ गए। जांच के बाद केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला करार दिया। पहले दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, अब सरकार ने इसे एनआईए को सौंप दिया है।
'जूता बम' से ब्लास्ट का शक
उधर, ब्लास्ट धमाका मामले में जूता बम के इस्तेमाल होने का शक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच में जुटी एजेंसियों को विस्फोट के लिए यूज की आई-20 कार से जूता मिला है। कहा जा रहा है कि जांच में इसमें अमोनियम नाइट्रेट समेत अन्य विस्फोटक के ट्रेस मिले हैं।
बता दें कि इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें से पांच डॉक्टर हैं। इनमें कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला डॉ. मुजम्मिल शकील, लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन सईद, कश्मीर के कांजीकुंड का रहने वाला डॉ. आदिल अहमद, पुलवामा कश्मीर का रहने वाला डॉ. सज्जाद अहमद और लखनऊ यूपी का रहने वाला डॉ. परवेज अंसारी है।
Created On :   17 Nov 2025 7:37 PM IST














