दिल्ली: लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एक नया खुलासा, घटनास्थल पर मिले 3 कारतूस

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एक नया खुलासा, घटनास्थल पर मिले 3 कारतूस
विस्फोट स्थल से बरामद 9 मिमी कैलिबर के तीन कारतूस मिले, जो आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है। कोई भी आम नागरिक अपनी लाइसेंसी बंदूक में इस्तेमाल नहीं कर सकता। ये कारतूस आमतौर पर सेना या विशेष अनुमति वाले लोगों के पास होते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एक नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान घटनास्थल पर तीन कारतूस पाए गए, जिनमें दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट स्थल से बरामद 9 मिमी कैलिबर के तीन कारतूस मिले, जो आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है। इसे कोई भी आम नागरिक अपनी लाइसेंसी बंदूक में इस्तेमाल नहीं कर सकता। ये कारतूस आमतौर पर सेना या विशेष अनुमति वाले लोगों के पास होते हैं।

यह भी पढ़े -दिल्‍ली दीक्षांत समारोह में बोले आशीष सूद, क्रिएटिविटी भारत की विकास यात्रा का प्रमुख स्तंभ

ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि ये कारतूस वहां पहुंचे कैसे? कारतूसों की बरामदगी और हथियार के गायब होने से जांच एजेंसियों के सामने नए सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद अपने स्टाफ के हथियार और कारतूसों के मिलान की भा जांच करवाई।लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी के कारतूस गुम नहीं हुए। अब जांच एजेंसी कारतूसों के वहां पहुंचने या ब्लास्ट के दौरान वहां कार से गिरे थे, इसकी जांच कर रही है।

ब्लास्ट में i-20 कार दिल्ली और आसपास के 43 CCTV कैमरों में नजर आई। जांच में सामने आया कि ये 29 और 30 अक्टूबर को यह कार फरीदाबाद की अल-फलाह विश्वविद्यालय में खड़ी थी। 30 अक्टूबर को उमर इस कार लेकर वहां से फरार हो गया।

Created On :   16 Nov 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story