Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी उमर के साथ रची थी धमाके की साजिश

दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी उमर के साथ रची थी धमाके की साजिश
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने आतंकी उमर के साथी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आमिर ने उमर के साथ मिलकर धमाके की साजिश रची थी।

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने आतंकी उमर के साथी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। आमिर ने उमर के साथ मिलकर धमाके की साजिश रची थी। हमले के लिए उपयोग की गई आई-20 कार आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।

एनआईए ने दिल्ली में दबोचा

एनआईए ने आमिर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि धमाके की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी। लेकिन, बाद में केंद्र सरकार ने इस केस एनआईए को सौंपा। इसके बाद एजेंसी ने सर्च ऑपरेशन तेज किया था, इसी दौरान आमिर दबोचा गया।

जांच में पता चला है कि आमिर जम्मू-कश्मीर के पंपोर का रहने वाला है। उसने पुलवामा के रहने वाले उमर के साथ दिल्ली बम ब्लास्ट की साजिश रची थी। वह दिल्ली में भी इसलिए आया था कि ब्लास्ट के लिए कार खरीदने में उमर की सहायता कर सके।

बता दें कि दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 लोग घायल हो गए थे। अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें से 5 डॉक्टर हैं। इनके नाम डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. शाहीन सईद, डॉ. आदिल अहमद, डॉ. सज्जाद अहमद और डॉ. परवेज अंसारी हैं।

Created On :   16 Nov 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story