Srinagar Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ ब्लास्ट आतंकी हमला या हादसा? एलजी ने दी अहम जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल थे। लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसने बहुत से लोगों की नींद उड़ा कर रख दी थी। वह सवाल यह था कि क्या यह केवल एक हादसा था या आतंकी हमला? इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है। उन्होंने यह बयान रविवार (16 नवंबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है।
#WATCH | Jammu: On the Nowgam police station blast incident, J&K LG Manoj Sinha says, "...On the night of the 14th, an unfortunate incident occurred at Nowgam police station in Srinagar... The process of sampling explosives has been ongoing for the past 2 days... The incident at… pic.twitter.com/OS0NM4ButO
— ANI (@ANI) November 16, 2025
आतंकी हमला या हादसा?
नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट की घटना पर, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि 14 तारीख की रात को श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पिछले 2 दिनों से विस्फोटकों के नमूने लेने की प्रक्रिया चल रही थी। नौगाम पुलिस स्टेशन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है; इसमें किसी भी प्रकार आतंकवादी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप नहीं है। कानून के तहत, ऐसी घटनाओं में मजिस्ट्रेट जांच अनिवार्य है, और इसके आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े -0 से कैसे 'हीरो' बने चिराग पासवान? NDA की जीत में LJP (R) ने लगाए चार चांद, स्ट्राइक रेट के मामले में पिता रामविलास को छोड़ा पीछे
पुलिस स्टेशन में जोरदार धमाका
श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में 14 नवंबर की रात हुए धमाके में करीब 9 से 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 29 लोग घायल हुए। बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अमोनियम नाइट्रेट में बड़ा धमाका हुआ है जो जब्त कर के थाने में रखा गया था।
इसी थाने में थे दिल्ली धमाके में पकड़े गए संदिग्ध
आपको बता दें कि, जिस थाने में ब्लास्ट हुआ है उनमें दिल्ली टेरर विस्फोट मामले में पकड़े गए संदिग्ध यहीं रखे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोट सामग्री के सैंपल लिए जा रहे थे। इस दौरान आकस्मिक धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि इलाके में चीख-पुकार मच गई।
Created On :   16 Nov 2025 4:08 PM IST













