Srinagar Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ ब्लास्ट आतंकी हमला या हादसा? एलजी ने दी अहम जानकारी

नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ ब्लास्ट आतंकी हमला या हादसा? एलजी ने दी अहम जानकारी
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल थे। लेकिन एक सवाल ऐसा था जिसने बहुत से लोगों की नींद उड़ा कर रख दी थी। वह सवाल यह था कि क्या यह केवल एक हादसा था या आतंकी हमला? इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है। उन्होंने यह बयान रविवार (16 नवंबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है।

यह भी पढ़े -करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने आवास पर बुलाई विशेष बैठक, चुनाव आयोग और SIR को कठघरे में खड़ा किया

आतंकी हमला या हादसा?

नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट की घटना पर, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि 14 तारीख की रात को श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। पिछले 2 दिनों से विस्फोटकों के नमूने लेने की प्रक्रिया चल रही थी। नौगाम पुलिस स्टेशन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है; इसमें किसी भी प्रकार आतंकवादी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप नहीं है। कानून के तहत, ऐसी घटनाओं में मजिस्ट्रेट जांच अनिवार्य है, और इसके आदेश दिए गए हैं।

श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में 14 नवंबर की रात हुए धमाके में करीब 9 से 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 29 लोग घायल हुए। बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अमोनियम नाइट्रेट में बड़ा धमाका हुआ है जो जब्त कर के थाने में रखा गया था।

इसी थाने में थे दिल्ली धमाके में पकड़े गए संदिग्ध

आपको बता दें कि, जिस थाने में ब्लास्ट हुआ है उनमें दिल्ली टेरर विस्फोट मामले में पकड़े गए संदिग्ध यहीं रखे गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से बरामद की गई विस्फोट सामग्री के सैंपल लिए जा रहे थे। इस दौरान आकस्मिक धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि इलाके में चीख-पुकार मच गई।

Created On :   16 Nov 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story